विवादों में आलिया की 'सड़क 2', अब VHP ने फिल्म के खिलाफ खोला मोर्चा, 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म सड़क 2 के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। 11 अगस्त को सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था। रिलीज के बाद से ही सड़क 2 के ट्रेलर को यूट्यूब पर Dislike किया जा रहा है और अभी तक ये आंकड़ा 8 मिलियन यानी 80 लाख यूजर्स को पार कर गया है। 'सड़क 2' को बायकॉट करने की मुहिम लगातार चल रही है। अब ये फिल्म नेपोटिज्म के अलावा हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने को लेकर भी विवादों में घिर गई हैं। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'महेश भट्ट के निर्देशन बनी फिल्म सड़क सड़क में एक बार फिर हिन्दू आस्था को अपमानित किया गया है जिसे हाटस्टार में दिखाया जाएगा,फिल्म केवल नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं, जिन्हें महेश भट्ट आगे बढ़ा रहे हैं। केन्द्र सरकार इस पर कार्यवाही करे।'

सड़क 2 के ट्रेलर को मिल रहे Dislike के चलते ही ये पिछले 2 से 3 दिनों से लगातार नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। लोग इसे Dislike करने के साथ-साथ इसे खूब व्यूज भी दे रहे हैं, ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को नुकसान के बजाए फायदा हो रहा है। ऐसे में पूजा भट्ट से एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर ये बात कही। यूजर्स को जवाब देते हुए पूजा भट्ट ने लिखा- 'प्यार देने वालों/नफरत करने वालों दोनों एक ही सिक्के के पहलु हैं। दोनों ने अपना कीमती वक्त हमें दिया है और हमें ट्रेंड करवाया है। इसके हम आभारी हैं। आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया।' बता दें कि सड़क 2 ट्रेलर अभी तक का सबसे ज्यादा Dislike किया गया ट्रेलर बन गया है।

दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट का एक डायलॉग है जिसमें वो कह रही हैं, 'फेक गुरुओं की वजह से मैंने बहुत कुछ खोया है।' इसी को लेकर ये सारा विवाद शुरू हुआ है।

फिल्म की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट के साथ संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट ने काम किया है। इस फिल्म को महेश भट्ट ने बनाया है। सड़क 2 के साथ महेश, लगभग 21 सालों के बाद दोबारा निर्देशन का काम कर रहे हैं। सड़क 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को स्ट्रीम होने वाली है।