‘गली बॉय’ आलिया की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, टूटा ‘शानदार’ का रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर 14 फरवरी को प्रदर्शित हुई जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 18.70 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इस आंकड़े के साथ ही यह फिल्म इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। यह रणवीर सिंह के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इससे पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पद्मावत और सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24 करोड़ और 20.75 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

‘गली बॉय (Gully Boy)’ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अब तक प्रदर्शित फिल्मों में करण जौहर की फिल्म ‘शानदार’ सबसे बड़ी ओपनर फिल्म रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13.10 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद उनकी बद्रीनाथ की दुल्हनिया 12.25 करोड़, 2 स्टेट्स 12.42 करोड़, उड़ता पंजाब 10.05 करोड़, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया 9.02 करोड़, डिअर जिन्दगी 8.75 करोड़, राजी 7.53 करोड़, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 7.48 करोड़, कपूर एण्ड संन्स 6.85 करोड़ और सबसे कम कमाई वाली फिल्म रही है ‘हाइवे (Highway)’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन मात्र 3.42 करोड़ का कारोबार किया था।

हालांकि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की हैं उनमें ‘हाइवे (Highway)’ एक मात्र ऐसी फिल्म रही है जिसमें उन्होंने बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया था। उनके अभिनय से सजी फिल्मों में इसके बाद उड़ता पंजाब और राजी का नाम लिया जा सकता है, जिसमें उन्हें अपने अभिनय के अलग-अलग रंगों को दिखाने का मौका मिला था। ‘गली बॉय (Gully Boy)’ में आलिया ने रूढि़वादी मुस्लिम परिवार की लडक़ी का किरदार अभिनीत किया है। इस फिल्म में उन्होंने कई दृश्यों में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को मात दे दी है। आलिया (Alia Bhatt) ने अपने अभिनय से फिर साबित किया है कि वर्तमान समय की श्रेष्ठ नायिकाओं में वह पहली पायदान पर है।