टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार अक्षय कुमार से नाराज चल रहे हैं। इसी के चलते गत वर्ष उन्होंने उनकी फिल्म ‘गोल्ड’ के सामने अपनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का प्रदर्शन किया और सुनाई दे रहा है कि वे 12 वर्ष पहले आई प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल की योजना बना रहे हैं।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म आगामी वर्ष फ्लोर पर जाएगी और इस फिल्म का लेखन व निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे जो इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल-4’ को निर्देशित कर रहे हैं। भूषण कुमार ने इस फिल्म के सीक्वल से अक्षय कुमार और विद्या बालन को बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय ले लिया है। इन दोनों के स्थान पर नए चेहरों को लिया जाएगा। फरहाद सामजी के आइडिया को भूषण कुमार ने पसन्द कर लिया है।
मुंबई मिरर की ताजा रिपोर्ट की मानें तो भूषण कुमार जल्द अक्षय कुमार और विद्या बालन की ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं लेकिन इसमें वो अक्की और विद्या को नहीं लेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि, ‘भूषण कुमार काफी समय से भूल भुलैया का सीक्वल बनाने की सोच रहे थे, जिसका आइडिया उन्हें फरहाद सामजी से मिल गया है, जो इसे लिखने और डायरेक्ट करने का काम करेंगे। फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है, जिसमें नए कलाकारों को लिया जाएगा।’ खबरें तो यहां तक भी हैं कि भूषण कुमार ने ‘भूल भुलैया 2’ नाम का एक टाइटल भी रजिस्टर करा लिया है और जल्द ही इस फिल्म का ऐलान कर दिया जाएगा।