अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला शेड्यूल मुम्बई में फिल्माया गया था और उसके बाद इसके एक्शन दृश्यों को फिल्माने के लिए रोहित शेट्टी अक्षय कुमार और क्रू मेम्बर्स के साथ बैंकॉक गए थे। वहां से लौटने के बाद इसे फिर से मुम्बई में शूट करना शुरू किया गया था। लेकिन अब समाचार आ रहे हैं अक्षय कुमार ने इस फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया है।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की इस फिल्म से ब्रेक लेने वाले हैं। अक्षय (Akshay Kumar) इस फिल्म की शूटिंग 2 दिन नहीं करेंगे। इन दो दिनों में वे अपनी फिल्म ‘हाउसफुल-4 (Housefull-4)’ को पूरा करेंगे। अक्षय कुमार फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग के लिए ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ से ब्रेक ले रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल-4’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ कृति सेनन, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और बॉबी देओल जैसे कलाकार हैं। फिल्म के लिए शूट होने वाला ये गाना 28-29 जून को शूट किया जाएगा। इसी के चलते अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 28 व 29 जून को सूर्यवंशी की शूटिंग नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी पहले साजिद खान को सौंपी गई थी। उन्होंने इस फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट भी कर लिया था लेकिन अचानक से वे मीटू कैम्पेन के शिकार हो गए जिसके चलते साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार ने उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी फरहाद सामजी को सौंपी गई जिन्होंने हाउसफुल सीरीज की पिछली तीनों फिल्मों की पटकथा तैयार की थी।