
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाद उनकी फिल्म 'राम सेतु' के सेट पर 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों को फिलहाल क्वारैंटाइन किया गया है। आपको बता दे, कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए जाने के बाद अक्षय कुमार की हालत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार को पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल (Hiranandani Hospital) में भर्ती कराया गया है। अक्षय कुमार ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार से 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे। ये सभी मड आईलैंड में फिल्म के सेट को ज्वॉइन करने वाले थे, लेकिन इससे पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 45 जूनियर आर्टिस्ट्स कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।
आपको बता दे, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बाद गोविंदा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं, सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी संक्रमित हो गए हैं। तकलीफ बढ़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। आदित्य की पत्नी श्वेता अग्रवाल पहले पॉजिटिव आई थीं। वे होम आइसोलेशन में हैं।
एक दिन में मिले 1 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजदेश में इस साल कोरोना ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 3 हजार 794 नए मरीज सामने आए। यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले साल 16 सितंबर को 97,860 नए मरीज मिले थे। भारत अब अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश बन गया है जहां पर कोरोना के एक दिन में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इस दौरान 52,840 मरीज ठीक हुए और 477 मरीजों को अपने जान गंवानी पड़ी।
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र में मिल रहे है। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। रविवार को राज्य में 57,074 केस आए।
महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30 लाख 10 हजार 597 हो गई, जबकि 222 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 55 हजार 878 हो गई। हालांकि, कोरोना रविवार को कोरोना से 27 हजार 508 लोग रविवार को ठीक भी हुए हैं।