शनिवार को अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का पोस्टर जारी करने के साथ ही अपना लुक भी जारी किया, जिसमें वे आँखों में काजल लगाते नजर आ रहे थे। देर शाम तक फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने फिल्म पर ही तोप का गोला छोड़ दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खुला पत्र लिखकर इस फिल्म को निर्देशित करने से इंकार कर दिया। बॉलीवुड के गलियारों में उनके इस खुले पत्र की बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। लेकिन कोई भी निर्देशक उनके इस खुलेपन में साथ नहीं आया है। यह बहुत ही चिंता का विषय है। एक लेखक निर्देशक की मंजूरी लिए बिना फिल्म के बारे में बात करना, उसका प्रचार करना गलत है। इसके विरोध स्वरूप राघव ने फिल्म छोड़ दी। बॉलीवुड के निर्देशकों को उनका साथ देना चाहिए था। हालांकि सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार राघव को मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि अक्षय कुमार ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में ट्रांसजेंडर के किरदार में हैं।
प्रश्न यह उठता है कि यदि अक्षय कुमार राघव को मनाने में असफल रहे तो ऐसा कौन सा निर्देशक होगा जो अक्षय कुमार की इस फिल्म को निर्देशित कर सकता है। एक समाचार पत्र ने अपने आंकलन में यह कहा है कि यदि राघव लॉरेंस निर्देशक के तौर पर काम नहीं करते हैं तो इस फिल्म को बॉलीवुड के दो निर्देशकों—आर.बाल्की और हंसल मेहता—में से कोई एक निर्देशित कर सकता है। यह दोनों निर्देशक आम फार्मूला फिल्मों से इतर अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
आर.बाल्की टैबू विषयों पर आधारित फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। वे पिछली बार अक्षय कुमार को उनकी फिल्म ‘पैडमैन’ में निर्देशित कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर निर्देशक हंसल मेहता ऐसे निर्देशक हैं जो हमेशा लीक से हटकर फिल्मों को बनाते हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘अलीगढ़’ इसका सबसे बड़ा सशक्त उदाहरण है। ‘अलीगढ़’ में वे गे रिलेशनशिप को संजीदगी से दिखा चुके हैं।