होली के अवसर पर प्रदर्शित हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ ने बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन का सफर पूरा कर लिया है। इस दौरान उसने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अब इसके जल्द ही 150 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। यदि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की यह फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेती है तो वे अपनी ही पिछली कई प्रदर्शित फिल्मों को मात देने में सफल हो जाएंगे। गौरतलब है कि ‘केसरी (Kesari)’ वर्ष 2019 की पहली ऐसी फिल्म बनी है जिसने सबसे तेज गति से 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त की। उसने इस मामले में रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ और अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ को पीछे छोड़ा था। इन दोनों फिल्मों ने क्रमश: 8 व 9 दिन में इस क्लब में अपनी जगह बनाई थी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने केसरी (Kesari) की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए हैं। तरण के मुताबिक दूसरे वीकेंड में ‘केसरी (Kesari)’ ने शानदार कमाई की। केसरी ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.45 करोड़, शनिवार को 6.45 करोड़ और रविवार को 8.25 करोड़ की कमाई की। भारतीय बाजार में अब तक फिल्म की कुल कमाई 125.01 करोड़ हो चुकी है। केसरी ने पहले हफ्ते में (8 दिनों का) 105.86 करोड़ की कमाई की। दूसरे वीकेंड में फिल्म की कुल कमाई 19.15 करोड़ रुपये है।
जिस अंदाज में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त कर रही है उसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि यह जल्द ही 150 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। हालांकि ‘केसरी (Kesari)’ को आगामी सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की ‘रोमियो अकबर वॉल्टर (Romeo Akbar Walter)’ से मुकाबला करना पड़ेगा। गत वर्ष जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दी थी। ऐसे में ‘केसरी’ को 150 करोड़ तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ेगी। हालांकि अभी उसके पास इस सप्ताह के चार दिन शेष हैं जिनमें वह इस आंकड़े के काफी नजदीक आ सकती है। केसरी सारगढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई है।