आरव को पसंद नहीं पापा अक्षय का क्रिकेट प्रेम, वजह कर देगी हैरान

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का क्रिकेट प्रेम शायद ही किसी से छुपा हो, लेकिन उनके बेटे आरव को क्रिकेट बिल्कुल पसंद नहीं है और इसकी वजह और कोई नहीं बल्कि सिर्फ अक्षय कुमार हैं। इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने किया, हाल ही में अक्षय कुमार जब फिलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव का हिस्सा बने तो उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने प्यार और आरव क्यों इसे नापसंद करते है इस बात का खुलासा किया। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया, 'मेरे बेटे को क्रिकेट पसंद नहीं, लेकिन मेरी बेटी (नितारा) को पसंद है। वह महज छह साल की है और उसे क्रिकेट पसंद है। मेरे बेटे को क्रिकेट से नफरत है क्योंकि मैं इस खेल को बहुत ज्यादा देखता हूं, लेकिन मेरी बेटी को मेरा क्रिकेट देखना पसंद है क्योंकि तब उसे इसे देखने का मौका मिलता है।'

बॉलीवुड में कई यादगार किरदार निभाने वाले खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Saurav Ganguly) और स्पिनर हरभजन सिंह (Harbajan Singh) के साथ क्रिकेट के बारे में चर्चा करते हुए कुछ पुरानी यादों में खो गए। इस दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया, 'मैं अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलता था। खिलाड़ियों का चयन उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कौशल के हिसाब से किया जाता था, लेकिन मुझे याद है कि मुझे टीम में मेरे फील्डिंग कौशल के लिए लिया जाता था।'

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' सिनेमाघरों में धमाका मचाने को तैयार है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। बता दे अक्षय की फिल्म के साथ दो और फिल्में रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'मिशन मंगल' के साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) की बाटला हाउस और प्रभास (Prabhas) की साहो में टक्कर होगी। बता दे, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन मंगल (Mission Mangal)’ का फर्स्ट लुक पोस्टर बीते गुरुवार को रिवील हुआ। इस फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म के अपने किरदार के बारे में अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले कहा था कि उनका इस फिल्म में किरदार थोड़ी देर का है। वे फिल्म में पूरे समय नहीं हैं। दर्शक यदि फिल्म देखने जाता है तो वह यह सोचकर जाए कि मैं पूरी फिल्म में नहीं हूँ। उनकी इस बात ने ‘मिशन मंगल’ को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा कम कर दी है।