बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी नागरिकता को लेकर विवादों का सामना कर रहे हैं। इसके साथ ही वे अपनी अगली फिल्मों को भी पूरा करने में लगे हुए हैं। इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे अक्षय कुमार ने कुछ समय अपने दो जिगरी दोस्तों के साथ बिताया। उनके साथ बिताये गये पलों को उन्होंने एक तस्वीर में कैपचर किया। जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपने करियर की शुरूआत इन दो बेहतरीन कलाकारों के साथ की और आज भी इनके साथ काम करना शानदार है। हम एक साथ हंसे हैं, एक दूसरे को मारा है, साथ ही बढ़े और बड़े हुए हैं। खूबसूरत लोग जिन्हें मैं दोस्त बुलाता हूं।’ इस तस्वीर में अक्षय कुमार के साथ गुलशन कुमार और अनुपम खेर नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने यह तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की थी। यहां से अनुपम खेर ने ये तस्वीर रीट्वीट की और लिखा, ‘ये भावनाएं इधर भी हैं मेरे दोस्त, साथ-साथ हमारा सफर कमाल का रहा है। मुझे तुम पर गर्व है और उन ऊंचाइयों पर जिन्हें तुमने छुआ है। यह पूरी तरह से तुम्हारी मेहनत और लगन है। तुमसे मिलकर हमेशा अच्छा लगता है। मेरा प्यार और दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं। अपने शुरूआती दौर में इन दोनों सितारों के साथ अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में काम किया है। बीते कुछ सालों में अक्षय कुमार अनुपम खेर के साथ हे बेबी, बेबी, देसी बॉयज, जान-ए-मन, नाम शबाना, शौकीन्स आदि में नजर आए हैं। वहीं गुलशन कुमार के साथ उन्होंने कई फिल्मों में नायक-खलनायक के तौर पर काम किया है। गुलशन कुमार के साथ विशेष रूप से उनकी मोहरा, खिलाड़ी 420, खिलाडिय़ों का खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी उल्लेखनीय फिल्में रही हैं।
अक्षय कुमार इन दिनों करण जौहर की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और ‘गुड न्यूज’ में काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त इस वर्ष उनकी साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल-4’, आर बाल्की की ‘मिशन मंगल’ का प्रदर्शन होने वाला है। मार्च माह में उनकी फिल्म ‘केसरी’ का प्रदर्शन हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार किया था।