दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी मानी अदाकारा और हिन्दी फिल्मों में सन्नी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट (Singh Saab the Great)’ के जरिये दर्शकों के सामने आ चुकी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपनी अगली हिन्दी फिल्म ‘दे दे प्यार दे (De De Pyar De)’ को लेकर चर्चाओं में हैं जिसमें वे अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) साथ नजर आने वाली हैं। ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ सरीखी कॉमेडी फिल्म देने वाले निर्देशक लव रंजन ने इस फिल्म को निर्देशित किया है।
हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने कहा है कि लव रंजन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) जैसे कलाकारों के साथ जुडऩे पर उन्हें और कड़ी मेहनत करनी पड़ी और इसने उनके कौशल का दायरा बढ़ाने में मदद की है। अजय और तब्बू फिल्म में विशेष किरदार निभा रहे हैं।
उनका कहना था कि ‘दो ऐसे अद्भुत, उम्दा अभिनेताओं के साथ काम करने से आप अपनी सीमाओं को तोड़ पाते हैं और अपना दायरा बढ़ा पाते हैं। मैं इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। अब मैं केवल दिनों की गिनती कर रही हूं। मैं उस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मेरी भूमिका अद्भुत है और मैंने इस भूमिका में ढलने के लिए बहुत कुछ किया है।’ लव रंजन के निर्देशन में फिल्म ‘दे दे प्यार दे (De De Pyar De)’ आगामी मई माह में प्रदर्शित होने जा रही है। पहले यह फिल्म इस वर्ष मार्च में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन बाद में इस फिल्म को मई में शिफ्ट कर दिया गया। इसका कारण भी अजय देवगन बने क्योंकि फरवरी माह में उनकी फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ का प्रदर्शन होने जा रहा था। पहले यह फिल्म पिछले वर्ष दिसम्बर में प्रदर्शित होनी थी। ‘टोटल धमाल’ के चलते अजय नहीं चाहते थे कि उनकी एक साथ एक ही जोनर की फिल्मों का प्रदर्शन हो।