13वें दिन भी जारी है अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol), और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) का तहलका बरकरार है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके है लेकिन फिल्म की कमाई में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है। तान्हाजी के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अजय देवगन की फिल्म ने बीते बुधवार को 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की होगी। ऐसे में अजय देवगन की फिल्म ने 13 दिनों में ही 190 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'तान्हाजी' ने केवल मुंबई में 13 दिनों में ही 88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) ने दूसरे शुक्रवार को 10.06 करोड़, शनिवार को 16.36 करोड़, रविवार को 22.12 करोड़, सोमवार को 8.17 करोड़ और मंगलवार को 7.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

बता दे, फिल्म 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' को डायरेक्टर ओम राउत ने डायरेक्ट किया है, जिनकी काफी तारीफ हो रही है। ओम राउत ने मराठा वॉरियर्स के शौर्य को खूबसूरती से पर्दे पर पेश किया है। इसके साथ ही लोग कलाकारों की अदाकारी पर चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ काजोल (Kajol) भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे (Subedar Tanaji Malusare) के किरदार में नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहे हैं। कुछ लोग उनकी तुलना पद्मावत के खिलजी से भी कर रहे हैं।