इस बार एक्शन ड्रामा को निर्देशित करेंगी कंगना रनौत, इसी के चलते अनुराग बसु को कहा था ‘ना’

कुछ समय पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म ‘इमली’ को करने से आखिरी समय में इंकार कर दिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि वे अपने निर्देशन में एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रही हैं जिसके चलते वे अनुराग बसु के साथ काम नहीं कर सकती हैं। अब उन्होंने अपनी उसी फिल्म की बात करना शुरू कर दिया है। कंगना रनौत ने अपनी पिछली फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ में न सिर्फ अभिनय किया था अपितु इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने किया था। कंगना रनौत एक बार फिर से एक्शन-ड्रामा फिल्म के निर्देशन के लिए तैयार हैं।

कंगना ने अपने एक बयान में कहा है, ‘मैं जल्द ही अपने अगले निर्देशन के बारे में घोषणा करने वाली हूं। यह एक एक्शन फिल्म है, जो एपिक ड्रामा है। इसमें मेरा बहुत वक्त लगा है। फिलहाल हम क्रम में आगे बढ़ रहे हैं, हमने स्क्रिप्ट तय कर ली है। जल्द ही हम एक फोटोशूट करने वाले हैं, जिसके बाद हम पोस्टर रिलीज करने की योजना बनाएंगे।’ फिल्म बड़े पैमाने पर बनाए जाने की संभावना है। कंगना ने कहा, मैं खुश हूं कि ‘मणिकर्णिका’ में मैंने अभिनय के साथ निर्देशन कार्य भी संभाला। अपने नए निर्देशन प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए यह वक्त सही है।

इसके अलावा कंगना एक खेल आधारित फिल्म ‘पंगा’ में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म के दिल्ली शूट को पूरा किया गया है और अब इस फिल्म की टीम कोलकाता की रवानगी ले रही है। इस फिल्म को देश के कई हिस्सों में शूट किया जा रहा है। ‘पंगा’ के अतिरिक्त कंगना एकता कपूर की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। उनके साथ इससे पहले ‘क्वीन’ में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में कंगना ने तमिल फिल्मों के निर्देशक ए.एल.विजय की फिल्म ‘थलाइवी’ को साइन किया है जिसे तमिल और हिन्दी में बनाया जाएगा। यह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व अभिनेत्री दिवंगत जयललिता की बॉयोपिक है।