भाईजान से डरे केआरके, कहा - ‘अब कभी नहीं करूंगा उनकी फिल्म का रिव्यू, प्लीज़ केस वापस ले लीजिए’

अपने अजीबो-गरीब बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले फिल्म अभिनेता कमाल रशिद ख़ान (केआरके) को सलमान खान की फिल्म 'राधे' की आलोचना करना भारी पड़ गया है क्योंकि भाईजान ने उनके खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में मानहानि का केस कर दिया।

सलमान खान के केस के बाद पहले तो केआरके ने तेवर दिखाए लेकिन शायद अब उन्हें समझ में आ गया कि सलमान से टक्कर लेने में नुकसान उनका ही है इसलिए अब उन्होंने सलीम ख़ान से रिक्वेस्ट की है कि वो सलमान को मनाएं और केस को आगे प्रोसीड न करें। केआरके ने कहा कि वो अब कभी सलमान की फिल्मों का रिव्यू नहीं करेंगे और अपने सारे वीडियो डिलीट कर देंगे।

केआरके ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं ये पहले भी कई बार कह चुका हूं कि जो प्रोड्यूसर या एक्टर मुझे उनकी फिल्म का रिव्यू करने के लिए मना करते हैं मैं उनकी फिल्म का रिव्यू कभी नहीं करता हूं। सलमान ‘राधे’ का रिव्यू करने के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का केस किया गया है इसके मतलब मेरे रिव्यू से वो बहुत आहत हुए हैं। तो अब मैं उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा’।

अपने अगले ट्वीट में केआरके सलमान ख़ान के पिता सलीम से रिक्वेस्ट की कि वो भाईजान को केस आगे प्रोसीड न करने के लिए मना लें। केआरके ने ट्वीट में लिखा, ‘सलीम ख़ान सर मैं सलमान की फिल्म और उनके करियर को नुकसान नहीं पहुंचा रहा हूं। मैं सिर्फ मज़ाक के लिए रिव्यू करता हूं। अगर मुझे पता होता कि मेरी समीक्षा से सलमान प्रभावित होते हैं तो मैं समीक्षा नहीं करूंगा। अगर वह मुझे अपनी फिल्म की समीक्षा नहीं करने के लिए कहते तो मैं समीक्षा नहीं करता। प्लीज़ उनसे कहिए कि वो केस को आगे न बढ़ाएं। मैं अपने सारे रिव्यू वीडियो डिलीट कर दूंगा’।