कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी परेश रावल हुए संक्रमित, एक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर देश में बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर भी कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, आर. माधवन और आमिर खान (Aamir Khan) कोरोना संक्रमित हो गए है वहीं, अब खबर है कि बॉलीवुड दिग्गज एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) भी कोरोना से संक्रिमत हो गए हैं। खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खदु एक्टर ने ट्वीट कर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दे, 65 वर्षीय एक्टर परेश रावल ने नौ मार्च को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली थी। उन्होंने वैक्सीन लेने के बाद भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी थी। वहीं अब एक्टर के कोविड पॉजिटिव की खबर ने न सिर्फ उनके परिवार वालों बल्कि उनके दोस्तों और फैंस को हैरान कर दिया।

एक्टर ने किया ट्वीट

परेश रावल ने शुक्रवार को एक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने की बात बताई। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ' दुर्भाग्य से मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि कृपया अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करा लें।' ये खबर सामने आते ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए और सभी उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआएं करने लगे।