इस वजह से इरफान खान ने अपने नाम में जोड़ा था एक्स्ट्रा 'R'

बॉलीवुड दिग्गज एक्टर इरफान खान का यूं अचानक चले जाना फिल्म जगत के साथ तमाम फैंस के लिए शॉकिंग हैं। महज 54 साल की उम्र में इरफान खान दुनिया को अलविदा कह गए। बुधवार 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। इरफान पिछले 2 सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके जाने की खबर के साथ ही अब बॉलीवुड और उनके होमटाउन जयपुर में शोक की लहर छा गई है। इससे पहले उनकी मां सईदा बेगम भी दो दिन पहले ही दुनिया से रुखसत हुई थीं। इरफान का काफी कम उम्र में निधन हो गया लेकिन वह अपने फिल्मी करियर में कुछ ऐसे यादगार किरदार निभा गए हैं जिन्हें इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। गंभीर रोल हो या कॉमेडी, इरफान ने हर रोल बखूबी निभाया। इरफान ने वर्ल्ड सिनेमा में जबरदस्त योगदान दिया था।

जयपुर / जब थियेटर के ऑफिस में पहुंचकर इरफान बोले थे- मुझे एक्टिंग करनी है

साहबजादे इरफान अली खान का पूरा नाम

इरफान खान का जन्म जयपुर, राजस्थान में एक मुस्लिम पश्तून परिवार में हुआ था। उनकी मां बेगम खान, टोंक के एक हकीम परिवार से थीं। वहीं उनके पिता जागीर दार खान, टोंक जिले के पास खजुरिया गांव से थे, वो टायर का व्यवसाय करके जयपुर आ गए थे। इरफान का पढ़ाई में कभी मन नहीं लगा। इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान (Sahabzade Irfan Ali Khan) था हालाकि, इरफान को अपना इतना लंबा नाम पसंद नहीं था। इसलिए उन्होंने अपने नाम में बदलाव किया। उन्होंने साहबजादे को हटा दिया और इरफान की स्पेलिंग में एक्स्ट्रा 'R' जोड़ दिया। जिसके बाद उनके नाम की स्पेलिंग 'Irrfan' हो गई। इरफान को अपने नाम में एक्स्ट्रा 'R' का साउंड काफी पसंद था। इसलिए नाम में 'R' जोड़ने के पीछे न्यूमेरोलॉजी से कनेक्शन नहीं था।

अलविदा इरफान: देश में दौड़ी शोक की लहर, अमिताभ बच्चन से लेकर अशोक गहलोत ने ट्विट कर दी श्रद्धांजलि

इरफान खान के करियर की बात करें तो उनकी पहली फिल्म 'सलाम बॉम्बे' थी। जो कि साल 1988 में रिलीज हुई थी। वैसे उन्होंने अपना करियर टीवी से शुरू किया था। पहली फिल्म में ही इरफान खान ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया था। मीरा नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म इरफान खान ने लेटर राइटर का रोल अदा किया था। मालूम हो, सलाम बॉम्बे को एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए नॉमिनेशन मिला था। देश विदेश में सलाम बॉम्बे को कई सारे अवॉर्ड मिले थे।

इरफान खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी थीं। जिनमें हासिल, कसूर, पीकू, द नेमसेक, गुमनाम, द लंच बॉक्स, कसूर, रोग, लाइफ ऑफ पाई, हिंदी मीडियम, ब्लैकमेल, कारवां, पान सिंह तोमर, करीब करीब सिंगल, स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी मूवी शामिल हैं। इरफान खान ने कई टीवी शोज में भी काम किया है।