फिल्म ‘एबीसीडी 2’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3’ के अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) का कहना है कि हिप-हॉप एक ऐसी नृत्य शैली है, जो उनके बहुत करीब है। ब्रीजर विविड शफल के सीजन 3 में ब्रीजर एंड ओनली मंच लाउडर (ओएमएल) डांस फ्लोर पर धूम मचाने के लिए तैयार है। नाइजी और एमसी अल्ताफ जैसे हिप-हॉप कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ, वरुण ने बुधवार को यहां हिप-हॉप नृत्य प्रतियोगिता का आधिकारिक शुभारंभ किया।
‘स्ट्रीट डांसर’ फिल्म की चर्चा करते हुए वरुण ने कहा, ‘हिप-हॉप हमेशा से मेरे करीब रहा है और ये कलाकार ‘स्ट्रीट डांसर’ जैसी फिल्मों के जरिए इसके प्रति मेरे प्यार को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रेरित करते हैं।’
प्रतियोगिता का आयोजन शिलांग, दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, बैंकॉक, भोपाल, इंदौर और मुंबई में किया जाएगा। इस मंच की एक खासियत ये भी है कि वार्षिक ब्रीजर विविड संगीत वीडियो में वरुण के साथ शो के विजेता और हिप-हॉप के कुछ चर्चित नाम शामिल होंगे।