आमिर खान की बेटी ने स्वीकारा, इस संगीतकार को कर रही हैं डेट, तस्वीरें वायरल

आमिर खान (Aamir Khan) ने एक बार ‘कॉफी विद करण 6’ में बताया था कि ईरा (Ira Khan) और जुनैद (आमिर खान के पहले पत्नी के बच्चे) दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं। जुनैद जहाँ निर्देशन में हाथ आजमाना चाहते हैं वहीं इरा अभिनय में आना चाहती हैं। आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा (Ira Khan) पिछले काफी समय से अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा पा रही थीं। अब इरा खान (Ira Khan) ने कन्फर्म किया है कि वो संगीतकार मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं।

ऐसा कहा जा रहा था कि इरा मिशाल को डेट कर रही हैं लेकिन उन्होंने कभी इसे खुलकर स्वीकार नहीं किया था। लेकिन अब इरा ने इस बात को आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है कि वो और मिशाल साथ हैं। ज्ञातव्य है कि इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर इंस्टास्टोरी में लोगों से कुछ भी पूछने के लिए कहा था। ऐसे में एक फैन ने इरा से पूछा कि क्या वो किसी को डेट कर रही हैं तो इरा ने इसका जवाब देते हुए मिशाल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए इरा ने मिशाल को टैग भी किया

इरा अक्सर ही मिशाल की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इरा ने वैलेंटाइन डे के मौके पर मिशाल की एक वीडियो भी शेयर की थी। इसके अलावा इरा के बर्थडे पर मिशाल ने भी उन्हें विश करते हुए एक पोस्ट की थी।