#MeToo : आमिर खान की प्लानिंग, 'सत्यमेव जयते' में सेक्सुअल हैरेसमेंट के मुद्दे पर करेंगे बात

#MeToo मूवमेंट बॉलीवुड Bollywood पर कहर बन कर टुटा है। रोजाना इसमें एक नया नाम जुड़ रहा है। ऐसा लग रहा है मानो 'नो मीन्स नो' अब जाकर वास्तव में बॉलीवुड में चरितार्थ हो रहा है। इस मामले पर न सिर्फ ऐक्ट्रेसेस बल्कि ऐक्टर्स भी अपने अनुभव सामने रख रहे हैं। अब हर वक़्त मन में येही ख्याल आता है कि अब किसका नाम सामने आने वाला है। तनुश्री-नाना पाटेकर से शुरू हुई इस ​मुहिम में अब तक तकरीबन 20 से भी ज्यादा चर्चित चेहरे बेनकाब हुए हैं। हालांकि इस दौरान वरुण ग्रोवर पर झूठे आरोप भी लगे, लेकिन इस राइटर ने सिलसिलेवार ढंग से अपने ऊपर लगे हुए आरोपों को न केवल खारिज कर दिया बल्कि यह भी कहा कि इस मुहिम को ऐसे झूठे आरोप कमजोर ही बनाएंगे। मुहिम का असर यह भी हुआ कि यौन अपराधियों के हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट फिसल गए। इनमें नाना पाटेकर, विकास बहल और साजिद खान का नाम प्रमुखता से लिया जाना चाहिए।

अब ऐसा लगता है कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान Aamir Khan इस विषय पर और अधिक प्रकाश डालने के इच्छुक हैं। आमिर समसामायिक मुद्दों को अपने शो 'सत्यमेव जयते' के जरिए उठाते आए हैं। आमिर खान #MeToo आंदोलन का समर्थन करने में भी सबसे आगे रहे हैं। इतना ही नहीं जब डायरेक्टर सुभाष कपूर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे तो आमिर खान ने गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुगल' तक छोड़ दी। अब आमिर अपने चर्चित चैट शो 'सत्यमेव जयते' में यौन शोषण के मुद्दे को लेकर आने वालें है

डीएनए की एक खबर के मुताबिक आमिर खान अपने चैट शो के चौथे सीजन को इसी मुद्दे पर बेस्ड करने के बारे में सोच रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार- 'सत्यमेव जयते का चौथा सीजन #MeToo आंदोलन के साथ शुरू होगा। आमिर इस विषय पर एक एपिसोड की योजना बना रहे हैं, जिसके चलते फिल्म उद्योग में तूफान आया हुआ है। ये सीजन जनवरी 2019 तक आॅन एयर हो सकता है।' एक सूत्र के हवाले से डीएनए ने लिखा है- 'कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के बारे में कई महिलाओं के सामने आने के बाद, आमिर इन समस्याओं और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रकाश डालना चाहते हैं। आमिर खान ने अपनी टीम को इस विषय पर शोध शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने अपने शो में पीड़ित महिलाओं को बुलाने का भी फैसला किया है, जिससे वह अपने अनुभवों को खुलकर शेयर कर सकें। वह अपने शो में कुछ आरोपियों को भी उनका पक्ष रखने के लिए बुलाना चाहते हैं।'

शो का आखिरी सीजन अक्टूबर 2014 में प्रसारित हुआ। इस सीजन को खूब तारीफें मिली थी। आमिर खान बड़े स्टार हैं और ऐसे में उनके शो में उठाए गए मुद्दों पर व्यापक चर्चाएं भी होती हैं। खैर, जल्द आमिर खान की 'ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान' भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।

'रेस 3' का यह एक्टर भी हो चुका है सेक्सुअल हैरसमेंट का शिकार, कहा - 'उसने मेरे पैंट्स में हाथ डालने की कोशिश की

#MeToo मामले पर न सिर्फ ऐक्ट्रेसेस बल्कि ऐक्टर्स भी अपने अनुभव सामने रख रहे हैं। हाल में सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने कई साल पहले उत्पीड़न का सामना किया था, लेकिन वह सेक्सुअल नहीं था। सैफ ने कहा, 'मेरे करियर में मेरा भी उत्पीड़न हुआ है, यह यौन प्रकृति का नहीं था, लेकिन 25 वर्ष पहले मुझे सताया गया था और मैं अब भी उसे लेकर गुस्से में हूं।' सैफ अली खान ने कहा, 'ज्यादातर लोग अन्य लोगों को नहीं समझते है। अन्य लोगों के दर्द को समझना बहुत मुश्किल है। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि मैं आज महत्वपूर्ण नहीं हूं। यहां तक कि जब मैं सोचता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ, तब मुझे गुस्सा आ जाता है। आज, हमें महिलाओं का ध्यान रखना है।' सैफ ने कहा कि अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए। फिर चाहे वो पुराने मामलों में ही दोषी क्यों ना पाए जाएं।

अब 'रेस 3' के एक्टर साकिब सलीम ने भी अपना अनुभव साझा किया है। ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई साकिब ने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन बताया है कि कैसे एक व्यक्ति ने अपने हाथ उनकी पैंट्स में डालने की कोशिश की थी। मीडिया से बात करते हुए साकिब ने बताया, 'जब मैं 21 साल का था तब एक आदमी ने मेरे साथ सेक्शुअल हैरसमेंट की कोशिश की थी। उसने अपने हाथ मेरे पैंट्स में डालने की कोशिश की थी।'

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में उस व्यक्ति के कई गे फ्रेंड्स हैं और वे काफी अच्छे लोग हैं। साकिब ने कहा, 'जब मेरे साथ यह सब हुआ तो मैंने उस आदमी को झटके से हटा दिया और कहा कि अपने काम से काम रखे और मैं वहां से चला गया। जाहिर सी बात है कि मैं इस घटना से डर गया था।'

सेक्शुअल हैरसमेंट पर रोजाना सामने आने वाली नई कहानियों के बारे में साकिब ने कहा, 'ऐसी घटनाओं के बारे में सुनकर दिल टूट जाता है और सेक्शुअल हैरसमेंट करने वाले लोग बहुत भयानक हैं।'