भारतीय मूल के अमेरिकन कॉप की बायोपिक में होंगे जॉन, एक और एक्शन धमाका

जॉन अब्राहम के लिए बीता साल काफी लकी रहा। उनकी दो फिल्मों—परमाणु और सत्यमेव जयते—प्रदर्शित हुई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। नए साल में वे फिर एक के बाद एक फिल्मों के लिए तैयार हैं। इन दिनों वे अपनी अगली फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस साल उनके खाते में छह फिल्में हैं। इनमें से दो रॉ: रोमियो, अकबर, वाल्टर और बाटला हाउस इसी साल प्रदर्शित होंगी। रॉ की शूटिंग वे पहले ही पूरी कर चुके हैं। इसके बाद उनके पास हेराफेरी-3, पागलपंथी और सरफरोश-2 जैसी फिल्में हैं। अब जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार जॉन के पास एक और फिल्म का प्रस्ताव आया है, जो कि एक बायोपिक है।

सूत्रों के अनुसार यह बायोपिक इंडियन मूल के अमेरिकन कॉप की है। यह कॉप कौन है अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। इस किरदार को लेकर खासी गोपनीयता बरती जा रही है। जॉन स्वयं इसकी घोषणा करेंगे। इस फिल्म को रेंसिल डिसिल्वा निर्देशित करेंगे जो करण पहले करण जौहर के बैनर के लिए ‘कुर्बान’ और ‘उंगली’ निर्देशित कर चुके हैं। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि रेंसिल डिसिल्वा मार्क मैन्युअल के उपन्यास ‘मोरया रे’ पर आधारित कहानी पर फिल्म बनाएंगे जिसमें जॉन ही होंगे। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि वे ‘मोरया रे’ पर काम नहीं कर रहे हैं।

रेंसिल डिसिल्वा अपनी इस फिल्म पर पिछले दो सालों से रिसर्च कर रहे थे। इसके चलते ही उन्होंने इमरान हाशमी की उंगली और अनिल कपूर प्रोडक्शन की टीवी सीरीज ‘24’ के बाद किसी और फिल्म के निर्देशन की बागडोर नहीं संभाली थी। उम्मीद की जा रही है कि जॉन निर्देशक अनीस बज्मी की ‘पागलपंथी’ की शूटिंग खत्म करने के बाद ही इस बायोपिक की शूटिंग शुरू कर देंगे। रेंसिल डिसिल्वा वाली फिल्म में वे संजीदा विषय को छू रहे हैं।

आगे सरक सकती है सरफरोश-2

यदि जॉन अब्राहम पागलपंथी के बाद रेंसिल की इस बायोपिक को शूट करना शुरू करते हैं तो फिर निर्देशक जॉन मैथ्यू मथान की फिल्म ‘सरफरोश-2’ खिसकती हुई नजर आ रही है। जॉन पहले पागलपंथी, फिर रेंसिल की फिल्म और उसके बाद सरफरोश-2 को शुरू करेंगे। इस बारे में जॉन मैथ्यू मथान का कहना है कि इस पर खुद जॉन अब्राहम आधिकारिक तौर पर वाफिक कराएं तो बेहतर है।