कब होगा ‘सुपर 30’ का प्रदर्शन, उठता सवाल, निर्माता चुप

ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ को लेकर एक सवाल उठ खडा हुआ हैं कि क्या यह फिल्म अपनी तय प्रदर्शन तिथि 25 जनवरी 2019 को प्रदर्शित हो पाएगी। पिछले लंबे समय से चर्चाओं में रही इस फिल्म को लेकर अब कहा जा रहा है कि यह फिल्म तय समय पर प्रदर्शित नहीं हो पाएगी। इसके लिए अब कोई और तारीख सुनिश्चित की जाएगी। अब वाकई ऐसा लगने भी लगा है और इसकी वजह यह है कि इस फिल्म के आसपास रिलीज होने वाली फिल्मों ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘चीट इंडिया’ का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है लेकिन ‘सुपर 30’ का अभी तक टीजर भी जारी नहीं हुआ है।

ऊपर वर्णित दो फिल्मों के अतिरिक्त नवाजउद्दीन सिद्दीकी अभिनीत बाल ठाकरे की बायॉपिक ‘ठाकरे’ भी 25 तारीख को रिलीज हो रही है और उसका भी ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर ‘सुपर 30’ के निर्माता लगातार इस बात से इंकार कर रहे हैं कि प्रदर्शन की तारीख बदलेगी। यदि फिल्म का प्रदर्शन टलता है तो इसका सीधा फायदा ‘ठाकरे’ को मिलेगा, उसका व्यवसाय बढेगा। साथ ही कंगना रनौत अभिनीत मणिकर्णिका और इमरान हाशमी की चीट इंडिया को भी दर्शकों का एक बडा समूह मिलेगा जिससे उनकी फिल्मों का कारोबार भी बढोतरी दर्ज करेगा।

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ की चर्चा होना तब से बंद हो गया जब से इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर मीटू कैम्पन के दौरान यौन उत्पीडन के आरोप लगे जिसके चलते ऋतिक रोशन ने निर्माताओं को उन्हें बोर्ड से हटाने के लिए बाध्य किया। विकास बहल के हटते ही फिल्म की एडिटिंग प्रभावित हुई है जिसके चलते इसका प्रदर्शन तय तिथि पर होना मुश्किल लग रहा है।