मिष्टी मुखर्जी के निधन पर लोगों ने दे दी मिष्टी चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि, एक्ट्रेस बोलीं- अभी जिंदा हूं

बेंगलुरु में शुक्रवार शाम को बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन किडनी फेल होने की वजह से हो गया था लेकिन नाम में गफलत होने की वजह से सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी जगह बंगाली एक्ट्रेस और मॉडल मिष्टी चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि दे दी। ये खबरें जब मिष्टी चक्रवर्ती के पास पहुंची तो उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद सामने आकर बताया कि वह अभी जिंदा हैं और स्वस्थ हैं।

मिष्टी चक्रवर्ती ने रविवार को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज मेरी मौत हो गई। लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं चुस्त-दुरुस्त हूं और अभी मुझे बहुत आगे तक जाना है साथियों... #झूठीखबर।' अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने फेक न्यूज का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें मिष्टी मुखर्जी डेथ सर्च करने पर उनकी मौत के बारे में बताया जा रहा था।

इन हिंदी फिल्मों में मिष्टी चक्रवर्ती ने किया काम

यूं तो मिष्टी चक्रवर्ती विको टरमरिक क्रीम के ऐड से घर-घर में मशहूर हुई हैं। लेकिन उन्होंने साल 2014 में बांग्ला फिल्म 'पोरिचोई' से डेब्यू किया था। इसके बाद मिष्टी ने सुभाष घई की फिल्म 'कांची: द अनब्रेकेबल' से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'ग्रेट ग्रांड मस्ती' (2016), 'बेगमजान' (2017) और 'मणिकर्णिका' (2019) जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वे तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

शुक्रवार की रात हुआ मिष्टी मुखर्जी का निधन

कई फिल्मों में आइटम नंबर्स कर चुकीं एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का 2 अक्टूबर की रात को निधन हो गया था। साल 2013 में फिल्म 'मैं कृष्णा हूं' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं मिष्टी मुखर्जी किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रही थीं। फिल्म 'मैं कृष्णा हूं' में डांस नंबर करने के बाद मिष्टी मुखर्जी ने डायरेक्टर राकेश मेहता की फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' में काम किया था।

सूत्रों की मानें तो किडनी फेल होने से उनका निधन हुआ। एक्ट्रेस काफी कष्ट में थीं। वे सिर्फ 27 साल की थीं। निधन के बाद शनिवार को उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

कीटो डाइट लेने से बिगड़ी थी तबियत

इस बारे में उनके प्रतिनिधि ने अपने बयान में कहा, 'अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी जिन्होंने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है, वे अब हमारे बीच नहीं रहीं। कीटो डाइट की वजह से बेंगलुरू में उनकी किडनी फेल हो गई और शुक्रवार देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली। एक्ट्रेस ने बहुत दर्द का सामना किया। ऐसी दुखद क्षति जिसकी पूर्ति संभव नहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। वे अपने पीछे माता-पिता और भाई छोड़ गई हैं।'

मिष्टी इंडस्ट्री में करीब एक दशक से सक्रिय थीं। उन्होंने साल 2012 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वे कुछ फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स में नजर आईं। मगर फिल्मों में उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स में काम नहीं मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिष्टी मुखर्जी अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहीं। मिष्टी पर कई सारे गंभीर आरोप लगे थे। उनपर साल 2014 में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप भी लगा था।