2 News : भारत-पाक सीजफायर पर रवीना सहित इन सितारों ने दी रिएक्शन, अनुपम की ‘तन्वी द ग्रेट’ में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री

भारत और पाकिस्तान के बीच आज शनिवार (10 मई) शाम सीजफायर की घोषणा हो गई है। इसके ऐलान पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि ये फैसला दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर हुआ है। इसके साथ बॉलीवुड सेलेब्स की भी रिएक्शन आनी शुरू हो गई। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “अगर यह सच है, तो यह एक स्वागत योग्य निर्णय है। सीजफायर। लेकिन कोई गलती न करें, जिस दिन भारत फिर से राज्य प्रायोजित आतंकवाद से लहूलुहान होगा, यह युद्ध की कार्रवाई होगी और फिर भुगतान करने के लिए नरक होगा।

#IMF को बेहतर तरीके से ट्रैक करना चाहिए कि उनका पैसा कहां जाता है, बड़ी शक्तियों ने अपने पिछले ऋणों को चुकाने के लिए या अधिक गोला-बारूद खरीदने के लिए या जो भी हो, इस ऋण को मंजूरी दी होगी। लेकिन अभी और कभी भी भारत को फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए।” वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने लिखा, “भारत ने पाकिस्तान के साथ तत्काल प्रभाव से सीजफायर की पुष्टि की।” दिशा पटानी की बहन खुशबू ने लिखा, “युद्ध विराम का ऐलान हो गया है। आज जल, थल और वायु सभी में युद्ध विराम। जंग रुक गई है, दोनों साइड रुक जाएंगी…दोनों फायरिंग रोक देंगी।”

सैफ अली खान ने लिखा, “मैं अपनी सरकार और पहलगाम में निर्दोष लोगों के नरसंहार के प्रति उनकी प्रतिक्रिया के साथ पूरी तरह एकजुटता और समर्थन में खड़ा हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हमारी धरती पर हुए इस हालिया आतंकी हमले की हिंसा से टूट चुके परिवारों के साथ है। मैं हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी और साहस को सलाम करता हूं और हमें सुरक्षित रखने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों। जय जवान, जय हिंद।” करीना कपूर खान ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “रब राखा जय हिंद।”

मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर मार्को रुबियो की पोस्ट री-शेयर करते हुए लिखा कि थैंक्स गॉड और इसके संग हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है। एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि भारत-पाकिस्तान ने जल, थल और वायु सीजफायर का ऐलान कर दिया है। इसके संग एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की हैं। फैशन दीवा उर्फी जावेद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट शेयर की है।

जाने-माने फिल्म मेकर शेखर कपूर ने एक्स पर लिखा, “आज युद्ध विराम की घोषणा की गई, शाम 5 बजे से वापसी शुरू हो गई। उम्मीद है कि भारत के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करने वाले सभी लोगों को अब यह एहसास हो गया होगा कि हमारा नेतृत्व सख्त और उचित कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगा। अब भारत वह कर सकता है, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।” इसी तरह करण जौहर, कृति खरबंदा, अथिया शेट्टी, मानुषी छिल्लर, अंशुला कपूर, अनुषा दांडेकर, स्वरा भास्कर, चित्रांगदा सिंह सहित कई सितारों ने भी रिएक्शन दी है।

अनुपम खेर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी की तारीफों के बांधे पुल

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म अनुपम एक्टर के रूप में तो नजर आएंगे ही, साथ ही वे कई सालों बाद डायरेक्शन भी करने जा रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज बना हुआ है। अनुपम एक-एक करके फिल्म की स्टारकास्ट से इंड्रोड्यूस कराते जा रहे हैं। अनुपम उनका लुक शेयर करने के साथ उनकी डिटेल बताते हैं। वे इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ के बारे में जानकारी दे चुके हैं।

शुभांगी की यह डेब्यू मूवी है। अब अनुपम ने एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को भी फिल्म से जोड़ लिया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम पल्लवी कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्होंने टीवी के साथ सिनेमा में भी खुद को साबित किया है। आज शनिवार (10 अप्रैल) को अनुपम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि पल्लवी भी उनकी फिल्म का हिस्सा हैं। पल्लवी के कैरेक्टर का नाम ‘विद्या रैना’ है और उनका ये किरदार काफी खास होने वाला है।

अनुपम ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा और पल्लवी की तारीफ की। अनुपम ने कहा, “मैं पल्लवी जोशी का प्रशंसक रहा हूं। वो टीवी की असली डिवा हैं। उनका सिनेमा की दुनिया में कदम रखना हमारी इंडस्ट्री के लिए तोहफा है। वो बहुत सलेक्टिव तरीके से अभिनय करती हैं, लेकिन जब भी वो स्क्रीन पर होती हैं तो 100 प्रतिशत तय होता है कि एक नेशनल अवार्ड आने वाला है। उनके इमोशन की रेंज की कोई लिमिट नहीं है।

‘तन्वी द ग्रेट’ में उनका किरदार दया, बलिदान और शक्ति का प्रतीक है। वो उन शानदार अभिनेत्रियों में से हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है। प्रिय पल्लवी आपके सपोर्ट के लिए आपका शुक्रिया। आपके साथ काम करना मेरे लिए सीखने का अनुभव रहा है। हमारी भारतीय सेना के लिए आपकी समझ दिल को छू लेने वाली और संक्रामक है। जय हिंद।” बता दें अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।