Ranveer-Deepika Wedding : दीपिका-रणवीर की शादी की तस्वीरों का है इंतजार तो होगा ऐसा हाल... : स्मृति ईरानी

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) ने अपनी शादी के लिए नो-फोटो पॉलिसी को बहुत ही ज्यादा गंभीरता से लिया है। यह शादी बहुत ही निजी रूप से की गई। शादी में आने वाले हर मेहमान के मोबाइल कैमरा पर एक चिप लगा दी गई है जिससे कोई भी शादी से जुड़ा वीडियो और फोटो शेयर ना कर सके। दीपिका और रणवीर की दक्षिण भारतीय (कोंकणी) शादी बुधवार सुबह हुई लेकिन इस न्यूली मैरिड कपल की कोई तस्वीर किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं की गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका-रणवीर की शादी झलकियां देखने के लिए जितनी उत्सुकता आपको है, उतनी ही उत्सुक हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।

लोगों ने ट्विटर और इंस्टग्राम पर इस शादी को लेकर # Deepveerkishadi, #DeepVeerwedding, #DipikaWedsRanveer जैसे कई सारे टैग बना रखे हैं। जो 14 तारीख की सुबह से ही सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं तस्वीरों का इंतजार करते-करते शायद थक चुकी दीपिका-रणवीर की फैंन स्मृति ईरानी ने भी एक जोरदार तस्वीर शेयर की। स्मृति ईरानी ने एक बैंच पर बैठे कंकाल का फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'अगर आप दीपिका-रणवीर' की शादी की तस्वीरों का इंजतार कर रहे हैं तो...'' स्मृति ईरानी का यह मजाकिया अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि उनके बाद कई लोग यह तस्वीर शेयर कर रहे हैं। लेकिन इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता कि केंद्रीय मंत्री को भी दीपिका-रणवीर के सभी फैंस की तरह तस्वीरों का इंतजार है।

सी-प्लेन से पहुंचे दुल्हे राजा

बता दें कि आज 15 नवंबर को दीपिका-रणवीर सिंधी परंपरा के अनुसार शादी करेंगे। जानकारी के अनुसार, आज की शादी में दीपिका ने सफेद और गोल्‍डन साड़ी पहनी है। रिपोट्स की माने तो रणवीर अपनी शादी में सी-प्लेन से पहुंचे थे।

कपल ने 14 नवंबर को अपनी शादी कोंकणी तरीके से रचाई। इस भव्य शादी समारोह की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं। हालांकि दोनों को मीडिया की नजरों से बचाने के लिए काफी जतन किए गए। दोनों छतरी के पीछे छिपकर वेन्यू में दाखिल हुए और वैसे ही वहां से बाहर निकले। सोशल मीडिया पर जो फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं उनमें दीपिका और रणवीर का चेहरा नहीं दिख रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दूल्हा बने रणवीर सिंह बारातियों के साथ पानी के रास्ते सी-प्लेन के जरिए बारात लेकर पहुंचे।

बारातियों के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई। रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने आसमान से लेकर पानी में अपनी सुंदर छटाएं बिखेरीं। बता दें कि दीपिका और रणवीर कल 15 नवंबर को भी शादी करेंगे और यह शादी सिंधी रिवाज से होगी, जो रणवीर के घरवालों के तौर-तरीके से जुड़ी होगी। शादी की तारीख चुनने के पीछे भी एक खास कनेक्शन था। दरअसल रणवीर और दीपिका की साथ में पहली फिल्म यानी संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' 15 नवंबर को ही रिलीज हुई थी। इसलिए शादी के लिए ये तारीख तय की गई थी। 'रामलीला' के बाद दीपिका और रणवीर 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' में साथ काम किया। बाजीराव मस्तानी में दीपिका-रणवीर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।

शादी के बाद दीपवीर 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे। खास बात यह है रणवीर और दीपिका अपने रिसेप्शन में गिफ्ट्स नहीं स्वीकार करेंगे। इन दोनों ने अपने रिसेप्शन के इन्विटेशन कार्ड के जरिए अपने मेहमानों से अपील की है कि वे जो भी तोहफे देना चाहते हैं उसे एक संस्था को चैरिटी के लिए डोनेट कर दें। गौरतलब है कि दीपवीर की ये जोड़ी एक संस्था से जुड़ी हुई है और वे चाहते हैं कि उन्हें मिलने वाले सभी गिफ्ट्स को चैरिटी के रूप में इस संस्था को डोनेट कर दिया जाए।