वर्ष 2018 की सर्वाधिक आश्चर्यचकित करने वाली फिल्म रही ‘बधाई हो’ के निर्देशक अमित शर्मा अब खेल आधारित फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा है कि वे फुटबाल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित फिल्म पर काम करने के लिए तैयार हैं। एक फिल्मकार के तौर पर उन्हें चुनौतीपूर्ण एवं ‘बिग आइडिया’ पर काम करना और उन्हें पूरा करना पसंद है।
अमित शर्मा ने अपनी फिल्म ‘बधाई हो’ में दो युवा पुत्रों की माँ के गर्भवती होने की कहानी को रोचक अंदाज में परदे पर पेश किया था। इसमें महिला के परिवार द्वारा समाज की गलत सोच को खत्म करते हुए दिखाया गया। ‘बधाई हो’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। नीना गुप्ता ने लंबे समय बाद बडे परदे पर शानदार वापसी की थी। इस फिल्म में उनके पति की भूमिका में गजराज राव नजर आए थे, जो इससे पहले फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाते थे। बधाई हो के बाद उन्हें अब बडे किरदारों के प्रस्ताव मिल रहे हैं।
अमित ने दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दर्शक सिनेमा में अपनी पसंद को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। उनके देखने का तरीका समय के साथ बदलता रहता है। आप देखेंगे कि भारतीय सिनेमा की लहर कुछ वर्षों के अंतराल में बदलती रहती है। फिल्मों की शैली पर पसंद बदलती रहती है। जब दर्शकों के लिए एक शैली को देखते रहना भारी पड जाता है, तो वे अपनी पसंद बदल देते हैं। हर नई चीज का स्वागत किया जाता है।’’
बतौर निर्देशक अमित शर्मा ने अपना करियर बोनी कपूर निर्मित ‘तेवर’ से किया था, जिसमें अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और मनोज वाजपेयी ने मुख्य भूमिकाएँ अभिनीत की थी। यह दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई। फीचर फिल्मों से पहले वह विज्ञापन फिल्मों पर काम करते थे।
उनका कहना है, ‘‘विज्ञापनों पर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देता है। एक विज्ञापन फिल्म की पुनरावृत्ति एक फीचर फिल्म से कहीं अधिक होती है और मेरा मानना है कि इसीलिए विज्ञापन अलग तरीके से दर्शकों पर छाप छोडते हैं। मुझे बडे विचारों पर काम करना और उन्हें पूरा करना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि एक फिल्मकार के रूप में इसने मुझे एक परिपक्वता दी है और मेरी आने वाली पटकथाएं इस क्रम में बेहद मजबूत होंगी।’’