मीराबाई चानू को टिस्का चोपड़ा ने दी बधाई लेकिन कर बैठी इतनी बड़ी गलती, हुई ट्रोल

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की प्रतिस्पर्धा के पहले दिन सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है। वे टोक्यो ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वालीं पहली एथलीट और ओलंपिक के इतिहास में पदक जीतने वालीं भारत की दूसरी भारोत्तोलक (वेटलिफ्टर) बन गई हैं। चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता। उनसे पहले 2020 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ‌ने कांस्य पदक जीता था। मीराबाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर खेल व बॉलीवुड जगत सहित कई अन्य सितारों ने बधाई दी। इसी बीच एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी मीराबाई को बधाई दी लेकिन वे एक गलती कर गई जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई।

टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) ने महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को टोक्यो ओलंपिक्स में जीत के लिए बधाई दी, लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट में टिस्का ने मीराबाई के फोटो की जगह गलती से इंडोनेशियाई वेटलिफ्टर आयशा विंडी कैंटिका का फोटो शेयर कर दी, जिसके चलते वो ट्रोल हो गईं। ट्रोल होने के बाद टिस्का को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर को रिप्लाई देते हुए एक और पोस्ट की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मुझे अच्छा लगा कि आपको मजा आया, लेकिन ये एक गलती थी...माफी, हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे टोक्यो ओलंपिक्स में मीराबाई चानू की जीत की खुशी नहीं है।'

कुछ दिन पहले टिस्का ने अपनी किताब 'व्हाट्स अप विद मी?' (What's Up With Me?) रिलीज किया था। जिसके लिए उन्हें काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। यह किताब यौवन और मासिक धर्म जैसे विषयों पर बात करती है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह किताब युवा लड़कियों को उनके जीवन के मुश्किल दौर से गुजरने में मदद करेगी।