2 News : बॉबी ने बताया धर्मेंद्र इसलिए रखवाते थे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से दूरी, भारती के लिए ऐसे बेहूदा कमेंट से नाराज हुए फैंस

एक्टर बॉबी देओल ने 90 के दशक में ‘बरसात’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना थीं। इसके बाद से बॉबी को फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाने का मौका मिला है। हालांकि उन्हें अपने धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल जैसी सफलता नहीं मिली। दिसंबर 2023 में आई फिल्म ‘एनिमल’ से उनका सितारा फिर से चमक गया। इसमें भले ही उनकी छोटा और नेगेटिव रोल था, लेकिन वे अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में उनके लिए फिर से प्यार जगाने में सफल रहे। इसके बाद बॉबी को दिग्गज फिल्ममेकर्स से एक से बढ़कर एक ऑफर मिल रहे हैं।

लंबे समय से एक खास बात नोटिस की जा रही है कि देओल फैमिली फिल्म इंडस्ट्री के इवेंट में ना के बराबर शामिल होती है। अब बॉबी ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में पिता की सख्ती और देखभाल करने वाली प्रकृति के बारे में खुलकर बात की। बॉबी ने कहा कि जब भी किसी स्टार किड का बर्थडे होता था, पापा मुझे कभी नहीं जाने देते थे। मैं अब उनसे कहता हूं कि ऐसा नहीं करना चाहिए था। उस वक्त मेरा बहुत मन होता था, लेकिन जब बार-बार मना किया गया तो आदत सी पड़ गई। फिर मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा।

पापा नहीं चाहते थे कि हम फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ ज्यादा घुलें-मिलें, क्योंकि उनका मानना था कि ये इंडस्ट्री बहुत बनावटी है। वो हमें इस बनावट से दूर रखना चाहते थे। हमारे घर का माहौल फिल्म इंडस्ट्री जैसा बिल्कुल नहीं था। हमारा घर बहुत साधारण था। हम न तो घर में पार्टियां करते थे और न ही फिल्मों की बातें होती थीं। हम आम लोगों की तरह जिंदगी जीते थे। हम पर फिल्म इंडस्ट्री का कोई असर नहीं था। मैं बस इतना देखता था कि पापा को लोग बहुत प्यार करते थे।

चाहे मैं सेट पर जाता या घर के बाहर लोगों की भीड़ देखता, मुझे हमेशा ये बात हैरान करती थी। बॉबी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म नंदमूरी बालकृष्ण के साथ 'डाकू महाराज' थी। उनकी अगली फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू : पार्ट 1 – स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट' है, जिसमें पवन कल्याण, नोरा फतेही और नरगिस फाखरी भी हैं। इसके अलावा वे यशराज फिल्म्स की 'अल्फा' में आलिया भट्ट और शरवरी तथा ‘जन नायक’ में थलापति विजय के साथ काम कर रहे हैं।

जब भारती ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेट पर माधुरी वाले गैटअप में पहुंचीं तो…

भारती सिंह को मौजूदा दौर में छोटे पर्दे पर कॉमेडी क्वीन कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। वह कई सालों से अलग-अलग शो के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। भारती अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जिसकी टीआरपी शानदार है। लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। हालांकि हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने भारती और उनके फैंस को नाराज कर दिया। भारती इन दिनों कलर्स टीवी के कुकिंग कॉमेडी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' को होस्ट कर रही हैं।

पेप्स ने शो के सेट पर स्टार्स को फेमस बॉलीवुड किरदारों को रिक्रिएट करते हुए स्पॉट किया। इस दौरान भारती ने इस एपिसोड के लिए जो आउटफिट लिया उस पर उन्हें पैपराजी से ऐसा कमेंट मिला कि उनका मूड खराब हो गया। भारती सुपरहिट मूवी ‘हम आपके हैं कौन’ की लीड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित वाले गैटअप में साड़ी पहनकर सेट पर पहुंचीं। एपिसोड की शूटिंग से पहले उन्होंने पैपराजी को पोज दिए। इस दौरान एक पैपराजी ने भारती को देखकर कहा, “उबली हुई माधुरी दीक्षित।”

इस कमेंट को सुनते ही बाकी पैपराजी हंसने लगे, लेकिन भारती का चेहरा उतर गया। अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर भारती ने इस मौके पर पलटवार करने के बजाय अपने कदम सेट की ओर बढ़ा दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस पैपराजी पर गुस्सा निकाल उन्हें लताड़ लगा रहे हैं। वे पूरी तरह से भारती को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्हें यह बहुत बुरा लगा कि जो भारती सारी दुनिया को हंसाती है, उसे पैपराजी ने गंभीर मुद्रा में पहुंचा दिया।