2 News : बॉबी ने ‘एनिमल’ में कम स्क्रीन टाइम मिलने पर कही यह बात, धर्मेंद्र ने इस अंदाज में की बेटे की तारीफ

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। शुक्रवार (1 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने भारत में 3 दिन में ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं, जबकि वर्ल्डवाइड इसने 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ 54 साल के बॉबी देओल भी खूब वाहवाही लूट रहे हैं। बॉबी विलेन की भूमिका में हैं।

इस बीच बॉबी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अपने रोल पर विस्तार से चर्चा की। बॉबी ने कहा कि मुझे मोरल वैल्यू के खिलाफ जाकर इस कैरेक्टर को निभाने में थोड़ी सी भी हिचक नहीं हुई क्योंकि यह एक मजबूत स्टोरी बेस्ड फिल्म है। मुझे ऐसी सिचुएशन में नहीं पड़ना पड़ा जहां पर मुझे बिल्कुल भी ऑकवर्ड फील हो। इसमें अबरार एक ऐसा कैरेक्टर है जिसमें काफी ज्यादा बदला लेने और जीत का जुनून सवार है। इसने उसे एक इंसान से जानवर में बदल कर रख दिया।

मेरा काम फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया। रणबीर के साथ काम करना बेहतर एक्सपीरियंस रहा। हालांकि मुझे स्क्रीन पर दिए जाने वाला वक्त थोड़ा सा कम था। अगर मुझे ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया जाता तो मेरा कैरेक्टर और उभरकर सामने आता। बता दें कि फिल्म में बॉबी को छोटे से रोल के बावजूद दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। बॉबी ने एक गूंगे विलेन का किरदार निभाया है।

धर्मेंद्र को ‘एनिमल’ में पसंद आया बेटे बॉबी देओल का काम

बॉबी देओल के पिता गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता अपने बेटे का एनिमल में परफोरमेंस देख काफी खुश हैं। वे खुशी से फूले नहीं समा रहे। धर्मेंद्र ने बॉबी की तारीफ की है। धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘एनिमल’ से बॉबी का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट करते हुए बेटे की तारीफ में लिखा है- “मेरा टैलेंटेड बॉब।”

उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र 88 साल की उम्र में भी एक्टिंग की दुनिया के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वे अक्सर खुद और परिवार से जुड़ी फोटो व वीडियो पोस्ट कर फैंस को अपडेट देते रहते हैं। धर्मेंद्र ने फिल्म की रिलीज से पहले भी बॉबी के खूंखार लुक की फोटो शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं।

इससे पहले धर्मेंद्र बड़े बेटे सनी देओल की ‘गदर 2’ की अभूतपूर्व सफलता पर भी खूब खुश हुए थे। धर्मेंद्र की पिछली फिल्म जुलाई में रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ थी। इसमें उनका शबाना आजमी के साथ लिप लॉक सीन खूब चर्चाओं में रहा।