2 News : ‘एनिमल’ से बॉबी का एंथम ‘जमाल कुडु’ रिलीज, मां को बर्दाश्त नहीं हुई फिल्म में बॉबी की मौत, कहा...

‘कबीर सिंह’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। पूरी दुनिया में अब तक इसका अच्छा बिजनेस हुआ है। यह 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसका हर किरदार सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन ‘अबरार’ की भूमिका निभाई है, लेकिन उन्हें भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस बीच आज बुधवार (6 दिसंबर) को फिल्म से बॉबी देओल का एंथम ‘जमाल कुडु’ रिलीज कर दिया गया।

ये गाना भूषण कुमार की टी-सीरीज कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। गाने के रिलीज होने की सूचना खुद बॉबी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसमें बॉबी के सिर पर कॉकटेल का ग्लास नजर आ रहा है। बॉबी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “इस गाने को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने पूछा और हमने सुना, इस प्रकार आज आप लोगों के लिए यह गीत जारी कर रहा हूं! अबरार की एंट्री ‘जमाल कुडु’ आज दोपहर 2 बजे रिलीज होगा।”

इस ट्रेडिशनल ईरानी गाने जमाल कुडू को कोरस में गाया गया है। फीमेल कोरस में शबीना, आभिक्य, ऐश्वर्या दसरी और मेघना नायडू ने आवाज दी है। चिल्ड्रन कोरस में हर्षिता, कीर्ताना, वाघ देवी और सौनिक ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने को लेकर कई रील्स वीडियो बनाए जा चुके हैं, जोकि जमकर वायरल हो रहे हैं।

‘एनिमल’ देखकर भावुक हुईं बॉबी देओल की मां, बोलीं-ऐसी फिल्में मत किया कर...

बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि ‘एनिमल’ देखकर उनकी मां को कैसा लगा। बॉबी ने 'पिंकविला' से बात करते हुए कहा कि मेरी मां मेरे किरदार की मौत के सीन को संभाल नहीं सकीं। वह कहने लगीं ऐसी फिल्म मत किया कर तू, मुझे नहीं देखा जाता। मैंने उनसे कहा कि देखो मैं तुम्हारे सामने खड़ा हूं, मैंने बस एक किरदार निभाया है। हालांकि मां बहुत खुश हैं... उन्हें बहुत फोन कॉल आ रहे हैं। उनके सभी जानकार मुझसे मिलना चाहते हैं।

मेरी वेबसीरीज 'आश्रम' रिलीज होने पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इससे पहले बॉबी ने 'बॉलीवुड हंगामा' के साथ इंटरव्यू में कहा था कि मेरे पिता और मेरे भाई ने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन बाकी सभी ने यह देखी है। उन्हें बिल्कुल वैसा ही महसूस हो रहा है जैसे दर्शक मुझ पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मेरे बच्चे और पत्नी, मैं उनकी आंखों में केवल खुशी देख सकता हूं। वे सोचते हैं कि मैं हमेशा इसका हकदार था।