एक्ट्रेस गौहर खान ने तोड़ी कोविड गाइडलाइन, पॉजिटिव होने के बाद भी शूटिंग में पहुंची, FIR दर्ज

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ बीएमसी (BMC) ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। एक्ट्रेस पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी शूटिंग पर गई थीं, जबकि उन्हें क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया था।

बीएमसी ने एफआईआर में लिखाया है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट गौहर खान कोरोना पॉटिजिव थीं। लेकिन उन्होंने कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए फिल्म की शूटिंग करने गई। जब बीएमसी ऑफिशियल जब उनके घर गए थी तो वहां पर नहीं मिली।

इस मामले को लेकर बीएमसी (BMC) ने भी ट्वीट किया है। बीएमसी ने अपने इस ट्वीट में लिखा, 'शहर के लोगों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएंगी। बीएमसी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते हुए पाई गई थी। ये नियम सभी के लिए समान हैं और हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे कोरोना नियमों का पालन करें और शहर को कोरोना से निजात दिलाने में मदद करें।'

बता दे, बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। आए दिन किसी न किसी स्टार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में सभी बॉलीवुड सितारे पूरी सावधानी बरत रहे हैं और कोरोना नियमों का पालन भी कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, आशीष विद्यार्थी, ऐश्वर्या शर्मा सिहत कई सेलेब्स कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं। सभी ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

गौहर खान की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपने पिता को खोया है। गौहर के पिता जफर खान को बीमारी के चलते अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। ऐसे में एक्ट्रेस और उनके पति जैद दरबार ने पिता तबीयत ठीक होने के लिए फैंस को दुआ करने को बोला था। हालांकि अगले ही दिन जफर खान दुनिया को अलविदा कह गए। पिता के मौत के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में इमोशलन पोस्ट शेयर किया था।

बढ़ रहे कोरोना के मामले

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रही है। रविवार को राज्य में 16,620 लोग पॉजिटिव पाए गए। यह संख्या 162 दिन के बाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले 30 सितंबर को 18,317 नए संक्रमित मिले थे। बीते एक महीने में ही यहां ढाई लाख मरीज बढ़े हैं। 14 फरवरी तक यहां 20 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हो चुके थे, जबकि 14 मार्च को यह आंकड़ा 23 लाख 14 हजार पर पहुंच गया है। इनमें से 94,686 सिर्फ 7 दिन में ही पॉजिटिव पाए गए हैं।