Bigg Boss 19: TV डांसर फैजल खान को मिला रियलिटी शो में शामिल होने का न्योता, फैंस में बढ़ी हलचल

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शोज़ में से एक बिग बॉस अब अपने 19वें सीजन की तैयारी में जुट गया है। अगस्त 2025 में ऑनएयर होने जा रहे इस शो को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह है। इसी बीच खबर सामने आई है कि इस बार शो के मेकर्स ने डांसिंग स्टार फैसल खान को एक शानदार ऑफर भेजा है, और इस खबर ने फैसल के फैंस को खासा रोमांचित कर दिया है।

फैसल खान को मिला बिग बॉस 19 में शामिल होने का ऑफर

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के पहले सीजन में जीत दर्ज करने वाले और ऑटो ड्राइवर के बेटे से टीवी के सुपरस्टार बनने की कहानी लिखने वाले फैसल खान अब 'बिग बॉस 19' में एंट्री ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार शो के मेकर्स उनसे लगातार संपर्क में हैं और अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो फैसल खान को इस बार सलमान खान के शो में देखा जा सकता है।

एक डांसर से अभिनेता तक का सफर

फैसल खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर की थी, लेकिन डांसिंग रियलिटी शो जीतने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा। उन्होंने कई ऐतिहासिक और सामाजिक धारावाहिकों में अहम भूमिकाएं निभाईं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह टीवी की दुनिया से दूर रहे हैं। ऐसे में 'बिग बॉस' उनके करियर को दोबारा रफ्तार देने का बेहतरीन मौका बन सकता है।

फैंस को मिलेगा फैसल की असली जिंदगी से रूबरू होने का मौका

डांस रियलिटी शो के ज़रिए नाम कमाने वाले फैसल को दर्शक एक बाल कलाकार और परफॉर्मर के रूप में ही जानते हैं। लेकिन 'बिग बॉस' जैसे शो में हिस्सा लेने से उनके फैंस को यह जानने का अवसर मिलेगा कि फैसल असल ज़िंदगी में कैसे इंसान हैं, उनके स्वभाव, सोच और जीवनशैली के बारे में जानने का मौका इस शो से मिल सकता है।

बिग बॉस 19 को लेकर शुरू हुआ चर्चा का दौर


शो के प्रीमियर से पहले ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। सलमान खान की मेजबानी वाले इस शो को लेकर हर सीजन की तरह इस बार भी कास्टिंग को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। फैसल जैसे प्रतिभाशाली और मेहनती शख्स की एंट्री शो को न केवल मनोरंजन से भर देगी बल्कि दर्शकों को एक नई कहानी से भी रूबरू कराएगी।

हालांकि अभी तक फैसल खान की बिग बॉस 19 में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन टेलीविजन इंडस्ट्री की खबरें बताती हैं कि बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। यदि वह इस शो में आते हैं तो यह उनके करियर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है, और दर्शकों को भी एक सच्चे कलाकार की असली ज़िंदगी देखने का अवसर मिलेगा।