'मेजर साब' में अमिताभ बच्चन ने लगाई थी 30 फुट से छलांग, हो गए थे घायल, सेट पर सुरक्षा को लेकर अजय देवगन ने कही ये बात

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हाल ही में 'Project K' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। बिग बी ने सोमवार को अपने ब्लॉग पर ये जानकारी दी थी कि वो हैदराबाद में प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान चोट लग गई। उन्होंने लिखा कि पसलियों में चोट आई है। हिलने-डुलने और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। उन्हें ठीक होने में करीब हफ्ते भर का समय लगेगा। ऐसा पहले बार नहीं है जब मिस्टर बच्चन शूटिंग के दौरान घायल हुए है। अजय देवगन ने तब्बू के साथ सोमवार को भोला का ट्रेलर लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में ‘मेजर साब’ (1998) के सेट पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के घायल होने के समय को याद किया। चूंकि अजय की लेटेस्ट पेशकश ‘भोला’ एक्शन से भरपूर है, इसलिए उनसे सेट पर सुरक्षा के बारे में पूछा गया। इस पर अजय ने जवाब देते हुए कहा कि हमारा काम मुश्किल और आसान भी है। मिस्टर बच्चन, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी और बाद में जब उन्होंने एक्शन करना शुरू किया तो उस समय कोई गद्दे, कोई सुरक्षा उपाय और कोई केबल नहीं थे। उन्होंने ऐसे शॉट्स किए हैं, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

अजय ने कहा कि मुझे याद है कि फिल्म ‘मेजर साब’ की शूटिंग के दौरान 30 फीट की ऊंचाई से कूदने के कारण उन्हें चोट लग गई थी। अजय इस बात से सहमत हैं कि शूटिंग दृश्यों के आसपास सभी तरह सुरक्षा की ध्यान रखने की वजह से स्टंट करना अब बहुत आसान हो गया है। टीनू आनंद के निर्देशन में बनी ‘मेजर साब’ में अमिताभ बच्चन के साथ अजय देवगन, सोनाली बेंद्रे, नफीसा अली, राखी मल्होत्रा और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकारों ने काम किया था।

53 साल के अजय देवगन ने इन दिनों फिल्मों के सेट पर किस तरह की सुरक्षा सावधानियों का पालन किया है, इसके बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'अब मैं कहूंगा कि चीजें बहुत आसान हैं। केबल हैं। सुरक्षा सावधानियां हैं। सेट पर एंबुलेंस और डॉक्टर हैं। पैडिंग और बहुत सी चीजें हैं। तो, यह अपेक्षाकृत बहुत आसान हो गया है। भगवान का शुक्र है, जबकि हम बूढ़े हो रहे हैं, चीजें आसान भी हो रही हैं।'

सेट पर एक्शन सीन की शूटिंग पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक कार चलाने जैसा है। आपके साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन आप हर समय सुरक्षित रहने की कोशिश करते हैं। इसलिए, कभी-कभी ऐसा होता है, लेकिन हम सभी सुरक्षा उपाय करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसमें जोखिम भी होता है।'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें तब्बू, दीपक डोबरियाल और विनीत कुमार भी हैं।