जानें-अमेजन पर कब से ले सकेंगे ‘बेल बॉटम’ का मजा, अक्षय ने इस बात के लिए जताया PM का आभार

अक्षय कुमार की जासूसी थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अब इस मूवी को लेकर उत्साहित फैंस के लिए खुशखबरी है। अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 सितंबर से इसके प्रीमियर की विशेष रूप से स्ट्रीमिंग की जाएगी। भारत सहित अन्य देशों में मौजूद प्राइम सदस्य इस फिल्म को देख सकेंगे। फिल्म के डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी हैं। इसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, आदिल हुसैन और अनिरुद्ध दवे भी हैं।

अमेजन प्राइम वीडियो (इंडिया) के डायरेक्टर और हेड (कंटेंट) विजय सुब्रमण्यम ने कहा कि दर्शकों को एक्शन और थ्रिलर स्टोरीज बहुत पसंद आती हैं। उनके सामने बेल बॉटम को पेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। फिल्म को 80 के दशक में सेट किया गया था। लारा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा वाणी ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है।


अक्षय ने शेयर किया पीएम मोदी द्वारा भेजा गया शोक संदेश

अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का 8 सितंबर को निधन हो गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अक्षय को शोक संदेश भेजा। अक्षय ये शोक संदेश अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस शोक पत्र की शुरुआत में पीएम मोदी ने लिखा है कि मेरे प्रिय अक्षय, यह सबसे अच्छा होता अगर मैं ऐसा पत्र कभी नहीं लिखता। एक आदर्श दुनिया में ऐसा समय कभी नहीं आना चाहिए था। आपकी माताजी के निधन की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ। उनकी यादों और विरासत को संजोकर रखें और उसे गौरवान्वित करते रहें।

मेरी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं। इस चिट्ठी में मोदी ने अक्षय के संघर्ष के बारे में भी बात की। अक्षय ने इसके जवाब में अपने अकाउंट पर लिखा कि मां के निधन के बाद मिले सभी शोक संदेशों के लिए आप सभी का आभारी हूं। मेरे और मेरे दिवंगत माता-पिता के लिए समय निकालने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री का आभारी हूं। ये सुकून देने वाले शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे, जय अम्बे।


अक्षय को इस बात से लगता है डर

अक्षय भले ही मार्शल आर्ट के मास्टर और एक्शन हीरो हो सकते हैं, लेकिन वे गुड फियर से मुक्त नहीं हैं। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मैं हर चीज से डरता हूं और इन्हें अच्छा डर कहा जाता है। मुझे स्टूल से कूदने से भी डर लगता है क्योंकि मैं अपना ख्याल रखना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे पैर में चोट न लगे या मेरे घुटने में चोट न लगे।

वह जिस चीज से नहीं डरता, वह फैंस की उम्मीदों का बड़ा बोझ है क्योंकि वे मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। अक्षय के इंस्टाग्राम पर 5.44 करोड़ फॉलोअर्स और ट्विटर पर 4.21 करोड़ फॉलोअर्स हैं। 54 वर्षीय अक्षय ने 1991 में ‘सौगंध’ के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की, लेकिन एक साल बाद सस्पेंस थ्रिलर ‘खिलाड़ी’ में उनका प्रदर्शन दिखा। उन्होंने 110 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।