साउथ इंडियन सिनेमा की सुंदरिया

बॉलीवुड के बाद साउथ इंडियन सिनेमा भी आज अपनी एक पहचान बना चुका  है। साउथ इंडियन फिल्म्स में काम करने वाली कई ऐसी एक्ट्रेस भी है जिन्होंने बॉलीवुड हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी और आइटम डांस से लोगो को अपना दीवाना बनाया।  ये एक्ट्रेस भले ही दिखने में मोटी और ज्यादा अट्रेक्टिव नहीं हो लेकिन लोगो की यह पहेली पसन्द बनी हुई है. तो आइये जानते है कुछ ऐसी एक्ट्रेस के नाम -

प्रियामणि

साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रियामणि साउथ की फिल्मो में आइटम डांस का जलवा बिखेरने वाली एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है।  इन्होंने कई तमिल फिल्मो  में अपने शानदार अभिनय की तारीफ बटोर चुकी है।  9 अगस्त 2013  में आई बॉलीवुड फिल्म चैन्नई एक्सप्रेस में आइटम डांस करती नज़र आई थी।

नयनथरा

2003 में मलयालम फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनथरा को कौन  नही जानता होगा।  आज यह अभिनेत्री साउथ , तमिल तेलुगु सिनेमा में अपनी एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में पहचान बना चुकी है।  देखने में यह एक्ट्रेस इतनी ब्यूटीफुल तो नही लेकिन दर्शको को अपने अभिनय से आकर्षित कर ही लेती है।

तृषा कृष्णन

मिस मद्रास कांटेस्ट 1999  का ख़िताब अपने नाम कर  चुकी  हॉट एंड बोल्ड  अंदाज़ में नज़र आने वाली तमिल फिल्म एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का नाम भी शामिल है।  इस अभिनेत्री ने  जोड़ी फिल्म में सपोर्टिंग रोल किया था।  बाद में 2002  में पहला लीड रोल तमिल फिल्म मौनम पेंसिवधे में नज़र आई।  इन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। इनकी प्रमुख फिल्मे थी , एक्शन रेमियो , स्पेशल 26 .

हंसिका मोटवानी

चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में टीवी सीरियल शाकालाका बूम बूम में अभिनय क्र चुकी इस अभिनेत्री को कौन  नहीं जानता होगा।  यह अभीनेत्री साउथ इंडियन फिल्मो में बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाती है।  अपने बोल्ड  अंदाज़ से बॉलीवुड फिल्म मनी है तो हनी है , और तेरा सुरूर एल्बम में काम कर  चुकी है। 

कामना जेठमलानी

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में तेलगु फिल्म प्रेमिकुलु  से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली अभिनेत्री है।  इस अभिनेत्री की तेलगु फिल्म रणाम सुपर हिट फिल्म रही थी।