2 News : ‘बैटमैन’ फेम एक्टर वैल किल्मर ने दुनिया को कहा अलविदा, ‘जाट’ फिल्म के गाने में जमकर थिरकीं उर्वशी रौतेला

मनोरंजन जगत से एक दुखद समाचार सामने आया है। ‘बैटमैन’ फेम हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। किल्मर 65 साल के थे। किल्मर की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने उनके निधन की पुष्टि की। वे निमोनिया से पीड़ित थे। किल्मर के साल 2014 में गले के कैंसर का पता चला था। हालांकि वे कैंसर से ठीक हो चुके थे। उन्होंने लॉस एंजिल्स में अंतिम सांस ली। किल्मर के निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। वहीं फैंस का दिल टूट गया है और वे सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कैलिफोर्निया में जन्में किल्मर ने अभिनय की पढ़ाई एक्टिंग स्कूल जुइलियार्ड से की थी।

किल्मर 90 के दशक में हॉलीवुड के सबसे प्रमुख कलाकारों में से एक थे। किल्मर को 'बैटमैन' और 'द डोर्स' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनके लंबे बाल और लुक हमेशा चर्चा में रहते थे। किल्मर ने डायरेक्टर रॉन हावर्ड की फैंटेसी फिल्म ‘विलो’ 1988) में काम किया और अपनी ब्रिटिश सह-कलाकार जोआन व्हाली से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे हुए, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। किल्मर ने साल 1984 में आई फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्हें कॉमेडी फिल्मों में शानदार अभिनय से खूब शौहरत मिली।

किल्मर ‘टॉप सीक्रेट’, ‘रियल जीनियस’, ‘टॉप गन’, ‘विलो’, ‘द घोस्ट एंड द डार्कनेस’, ‘द सेंट’, ‘द प्रिंस ऑफ इजिप्ट’, ‘एलेक्जेंडर’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वे कॉमेडी शो ‘रियल जीनियस’ में भी दिखाई दिए थे। उन्हें साल 1986 की हिट ‘टॉप गन’ में टॉम क्रूज के को-एक्टर के रूप में पहचान मिली। किल्मर साल 1995 में आई ‘बैटमैन फॉरेवर’ से छा गए। उनकी लास्ट रिलीज साल 2022 में आई ‘टॉप गन : मेवरिक’ थी। अभिनय करने के अलावा किल्मर ने ‘द प्रिंस ऑफ इजिप्ट’ सहित कई एनिमेटेड फिल्मों में अपनी आवाज का जादू भी चलाया था। साल 2021 में कांस प्रीमियर के दौरान किल्मर को उनकी जिंदगी पर बेस्ड एक डॉक्यूमेंट्री वैल में दिखाया गया था। इस दौरान उन्हें सांस लेने के लिए नली की जरूरत पड़ी थी।

‘जाट’ के गाने ‘टच किया’ में उर्वशी ने दिखाए जबरदस्त लटके-झटके

पॉपुलर टॉलीवुड डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी जल्द ही अपनी फिल्म ‘जाट’ लेकर आ रहे हैं। सनी देओल स्टारर एक्शन ड्रामा ने अपने प्रमोशनल कंटेट की बदौलत अच्छा बज क्रिएट कर लिया है। एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने मंगलवार (1 अप्रैल) शाम एक नया और शानदार ट्रैक ‘टच किया’ रिलीज किया। ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पर फिल्माए गए इस गाने में उनके शानदार डांस मूव्स को एक एनर्जेटिक बीट के साथ दिखाया गया है।

इस गाने को कुमार ने लिखा है। इसे साधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने आवाज दी है। जैसी कि उम्मीद थी थमन ने एक ऐसा डांस नंबर दिया है जो निश्चित रूप से धूम मचा देगा। बता दें साल 2013 में सनी की फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ आई थी। इसमें उर्वशी ने सनी की पत्नी का किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। अब एक बार फिर से उर्वशी, सनी की फिल्म में हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चला कि वह सिर्फ गाने में हैं या उनका और भी रोल है।

फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष की भी अहम भूमिका है। फिल्म को नवीन यरनेनी, रविशंकर यलमनचिली और टीजी विश्व प्रसाद जैसे मेकर्स ने सपोर्ट दिया है। यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सनी इस फिल्म के साथ करीब डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। सनी की पिछली फिल्म गदर 2 अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस मनोरंजक मूवी ने देश-दुनिया में धूम मचाते हुए जबरदस्त बिजनेस किया था। अब फैंस को ‘जाट’ फिल्म से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है।