2 News : फिर से रिलीज होगी ‘बाजीगर’ सहित ये फिल्में, शाहरुख ने शेयर की पोस्ट, चुनाव लड़ने को तैयार है ये हीरो

शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी और काजोल स्टारर 'बाजीगर' साल 1993 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। यह आए दिन टीवी पर किसी न किसी चैनल पर आती रहती है और लोग इसका पूरा मजा लेते हैं। अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक थ्रिलर के डायलॉग, गाने और शाहरुख की एक्टिंग ने कमाल कर दिया था। यह मूवी एक कल्ट क्लासिक बन चुकी है।

इस बीच फैंस के लिए खुशखबरी है कि 'बाजीगर' और अक्षय कुमार फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू खिलाड़ी' व 'खिलाड़ी' रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी। शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'बाजीगर' को लेकर अपडेट शेयर की है। शाहरुख ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “उस समय का फ्लैशबैक जब सिल्वर स्क्रीन पर इस फिल्म का जादू सब पर छाया था। बॉलीवुड क्लासिक बाजीगर के साथ हमारे रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में उन पलों को फिर से जीने के लिए इनवाइट कर रहा हूं।

मैं इन पुरानी यादों की यात्रा में आपके साथ शामिल होने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। आइए एक साथ मिलकर बॉलीवुड रेट्रो फिल्म फेस्टिवल का जश्न मनाएं!” रेट्रो फिल्म फेस्टिवल 22 से 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान देश के करीब 25 सिनेपॉलिस थिएटर्स में 'बाजीगर', 'खिलाड़ी' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' को री रिलीज किया जा रहा है। इनकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं गोविंदा

लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है। ऐसे में अब फिल्म स्टार्स के भी चुनावी मैदान में उतरने की खबरें आ रही हैं। इस बीच मीडिया रिपोर्टों में गोविंदा छाए हुए हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व सांसद गोविंदा महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े में शामिल हो सकते हैं। गोविंदा को मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना-यूबीटी के अमोल कीर्तिकर के खिलाफ मैदान में उतारा जाएगा, जो शिंदे खेमे के मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं। शिंदे की मौजूदगी में जल्द ही गोविंदा की एंट्री होने की उम्मीद है।

हालांकि शिंदे गुट के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट मौजूदा सांसद गजानन की उम्र को देखते हुए गोविंदा को उम्मीदवार बनाना चाह रहा है। गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ा था और भाजपा के दिग्गज नेता राम नाइक को मात दी थी।

फिर 2009 में उन्होंने राजनीति को वक्त की बर्बादी बताते हुए दूरी बना ली थी लेकिन अब वह फिर से किस्मत आजमा चाहते हैं। हाल ही गोविंदा ने मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात की थी। उल्लेखनीय है कि 60 वर्षीय गोविंदा पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में काफी कम एक्टिव हो गए हैं।