
अवनीत कौर, जो टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। अब अवनीत ने होली के दौरान एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें एक लड़के ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और इसके बाद अवनीत ने उस लड़के की बुरी तरह से पिटाई भी की।
अवनीत के साथ क्या हुआ था?हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में अवनीत ने बताया, होली के वक्त मैंने एक लड़के से कहा था कि मुझे मत मारो। लेकिन मेरी वॉर्निंग के बावजूद उसने मेरे बम पर बलून फेंका। मुझे लगा, अब तू तो गया। पहले तूने देखा नहीं कि कितनी खतरनाक लड़की हूं मैं। फिर क्या, मैंने बैट उठाया और उसकी जोरदार पिटाई कर दी।
अवनीत ने आगे कहा, फिर उस लड़के की मम्मी मेरी मम्मी के पास आई और बोलीं, 'आपकी लड़की ने मेरे लड़के को धो दिया।' मेरी मम्मी ने जवाब दिया, 'वह तो धोने वाला काम कर रहा था, तो फिर क्या करें?'
स्कूल में ट्रोल होती थीं अवनीतअवनीत कौर ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे उनके साबुल वाने ऐड को लेकर उन्हें स्कूल में ट्रोल किया जाता था। उन्होंने कहा, जब भी मैं स्कूल में कहीं जाती तो मुझे लोग कहते थे, 'बंटी तेरा साबुन...।' यह बहुत ट्रॉमेटाइजिंग था। मैं ज्यादा बात नहीं करती थी और लोग मुझसे यह सोचते थे कि शायद मुझे एटीट्यूड है, कि मैं स्टार हूं।
प्रोफेशनल लाइफअवनीत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब 'लव इन वियतनाम' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, वह हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रिकॉर्डिंग' में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी।