एक्ट्रेस अविका गौर ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग का जौहर दिखा दिया था। अविका ने कलर्स टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘बालिका वधू’ में छोटी ‘आनंदी’ का किरदार निभाया था। इसके बाद अविका हर घर में मशहूर हो गई थीं। दर्शकों को उनका अंदाज बहुत पसंद आया। उनकी मासूमियत और समझदारी ने सबका दिल जीत लिया। अब अविका 26 साल की हो गई हैं और फिल्मों और वेब सीरीज में काम करती दिखती हैं।
अविका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इंटीमेट सीन शूट करने के एक्सपीरियंस पर बात की। अविका ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में कहा कि जैसे लोग सोचते हैं, इंटीमेट सीन उससे काफी अलग होते हैं। असल में ये सीन काफी डल और बोरिंग होते हैं। अविका ने इंटीमेसी कॉर्डिनेटर कृष्णा भट्ट की तारीफ करते हुए कहा कि इमरान हाशमी की सभी फिल्मों और उसके अलावा किए गए काम के चलते उन्हें इंटीमेट सीन के बारे में हर जानकारी होती है। कृष्णा सभी के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए एटमॉस्फियर सेट करती हैं।
अविका ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी इश्क’ के डायरेक्टर विक्रम भट्ट की तारीफ करते हुए कहा कि इंटीमेट सीन शूट करते वक्त वे एक्टर्स के कंफर्ट का ख्याल रखते हैं। वे प्रो हैं, उनके सेट पर अगर शरम वाली फीलिंग है ना तो हमसे ज्यादा उनमें है। उनको बहुत शरम आ रही होती है, आधे से ज्यादा टाइम। शूट करते वक्त डायरेक्टर्स और क्रू बहुत अच्छे से कम्यूनिकेट करते हैं।
मेरी मां ने मुझे इस बारे में समझाया था : अविका गौरअविका ने ‘बालिका वधू’ की शूटिंग के दौरान मासिक धर्म के बारे में जानने के बारे में बताया। अविका ने 12 साल की उम्र में ऐसे एपिसोड की शूटिंग की, जिसमें उनके किरदार (आनंदी) के पहली बार मासिक धर्म (पीरियड्स) शुरू होते हैं और तब वह माता-पिता के बजाय ससुरालवालों के साथ होती हैं। अविका ने बताया कि उस एपिसोड की शूटिंग से पहले डायरेक्टर ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे पता है कि पीरियड्स क्या होते हैं।
मैंने उन्हें बताया कि मुझे पता है कि यह क्या होता है क्योंकि मेरी मां ने मुझे इस बारे में समझाया था। उस विशेष सीन के लिए मेरी मां ने मुझे समझाया था कि पीरियड्स क्या होते हैं। मां ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा यह सीन है इसलिए तुम्हें यह समझाना जरूरी है। यह असल जिंदगी में भी होगा, लेकिन ऐसा ही होता है।
इसलिए ‘बालिका वधू’ की बदौलत मैंने बहुत सी चीजें बहुत जल्दी सीख लीं और हर किसी को इसके बारे में ज्यादा जानकारी रखनी चाहिए। अविका ने कृष्णा भट्ट की फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ से बतौर लीड एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में अपने करिअर की शुरुआत की है।