24 के हुए आर्यन, बहन आलिया और जूही ने किया विश, गोविंदा के भांजे विनय ने गाया अंग्रेजी गाना!

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज शुक्रवार (12 नवंबर) को 24 साल के हो गए। इस मौके पर उनकी कजिन सिस्टर आलिया छिब्बा ने अलग तरीके से विश किया है। आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बचपन की एक फोटो शेयर की है। इसमें आर्यन और उनकी बहन सुहाना भी दिख रही हैं। आलिया भी सुहाना के साथ एक प्रेम्प शेयर करते दिख रही हैं जबकि आर्यन और उनके भाई अर्जुन छिब्बा दोनों तरफ खड़े हैं। आलिया ने लिखा-दो सबसे प्यारे और प्रेरणा देने वाले को जन्मदिन की बधाई। आलिया की यह फोटो सुहाना को इतनी पसंद आई कि उन्होंने रेड हार्ट वाली इमोजी के साथ इसे इंस्टा स्टोरी पर रीपोस्ट करते हुए आर्यन को बर्थडे विश किया।


जूही ने आर्यन के पिता शाहरुख के साथ किया है कई फिल्मों में काम

एक्ट्रेस जूही चावला ने भी आर्यन के बचपन की अनदेखी तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया है। जूही ने लिखा, जन्मदिन की बधाई आर्यन, हमारी यही कामना है कि आने वाला साल तुम्हारे लिए समान हो, ऊपरवाला तुम्हें प्रोटेक्ट करे और सारे दुख तकलीफों से बचाए। ढेर सारा प्यार.. 500 पेड़ तुम्हारे नाम पर। जय, जूही, जाह्नवी, अर्जुन की ओर से ढेर सारा प्यार।

उल्लेखनीय है कि आर्यन को 3 अक्टूबर को मुंबई ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें 3 हफ्ते तक जेल में रहना पड़ा। आर्यन की बेल में जूही गारंटर बनकर कोर्ट में मौजूद हुई थीं, जहां उन्होंने एक लाख रुपए के बॉन्ड पर साइन किए थे। जूही और शाहरुख की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई। उन्होंने राजू बन गया जैंटलमैन, डर, डुप्लीकेट, यस बॉस, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं।


भोजपुरी फिल्मों के स्टार विनय आनंद ने इसलिए गाया अंग्रेजी गाना

गोविंदा के भांजे विनय आनंद भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। विनय ने हाल ही में सोशल मीडिया कू पर बचपन में हुई एक घटना पर आधारित एक गाना शेयर किया है। विनय ने बताया कि बचपन से ही उनका हाथ अंग्रेजी में तंग था और इस कारण साथी खूब मजाक बनाते थे। यह बात विनय को चुभती थी और उनके दिमाग में ऐसे बैठ गई कि उन्होंने सोचा जब भी मौका मिलेगा वे एक अंग्रेजी गाना जरूर गाएंगे। विनय ने कू पर लिखा कि “जब मैं छोटा बच्चा था, मैं इंग्लिश बहुत खराब बोलता था।

किसी ने मेरा मजाक उड़ाया, वह बात मुझे इतनी खराब लगी कि मैंने उस डर को भगाने के लिए यह सोचा कि मैं इंग्लिश गाना भी गाऊंगा।” विनय ने एक अंग्रेजी गीत 'देयर यू आर स्टिल अवे' गाना शेयर किया है, जिसमें वे ही गा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विनय ने बॉलीवुड में 'दिल ने फिर याद किया', 'सौतेला', 'जहां जाएगा हमें पाएगा' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जैसी फिल्म्स में काम किया है। उनकी पहली फिल्म 'लो मैं आ गया' थी, जिसमें उनके साथ प्रेम चोपड़ा, लक्ष्मीकांत बर्डे और मोहन जोशी भी थे।