कैटरीना-विक्की की शादी में इनविटेशन पर बोलीं अर्पिता, KRK ने रमीज राजा से की दीपिका की तुलना

एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में हैं। खबरें हैं कि वे 9 दिसंबर को विवाह बंधन में बंध जाएंगे। शादी की गेस्ट लिस्ट पर भी खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि शादी में सुपरस्टार सलमान खान नहीं जाएंगे। दूसरी ओर, ये भी कहा गया है कि कैटरीना की तरफ से सलमान के परिवार को ऑफिशियल इनविटेशन भेजा गया है। कुछ लोगों का ये भी कहना था कि सलमान की बहनें अर्पिता खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री शादी में शामिल होंगी। अब इन खबरों पर सलमान की बहन व अभिनेता आयुष शर्मा की पत्नी अर्पिता खान ने रिएक्शन दिया है।

हाल ही सलमान-आयुष की फिल्म अंतिम रिलीज हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्पिता ने शादी को लेकर कहा है कि हमें शादी के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है। इस बीच, सलमान के परिवार के एक करीबी ने ये कहा है कि परिवार को कोई न्यौता नहीं भेजा गया है। कैटरीना से न तो अलवीरा और न ही अर्पिता को कोई इनविटेशन मिला। ये खबरें कि वे शादी में शामिल हो रहे हैं, झूठी हैं। खबरों के मुताबिक शादी में करण जौहर, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसे कई सेलेब्स शामिल होने वाले हैं। शादी में स्पेशल गेस्ट में फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स, एक्टर्स के अलावा पीएमओ के अधिकारी भी शिरकत करेंगे।


केआरके ने 83 फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दी यह रिएक्शन

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगे। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। कहानी 1983 के वनडे वर्ल्ड कप पर आधारित है, जिसमें कपिल देव की अगुआई में भारतीय टीम ने पहली बार खिताब जीता था। फिल्म क्रिटिक व बिग बॉस फेम कमाल राशीद खान यानि केआरके ने ट्रेलर देखने के बाद दीपिका का मजाक उड़ाया है। केआरके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जो कि फिल्म 83 के ट्रेलर की एक स्टिल फोटो है। इसमें कपिल का किरदार निभा रहे रणवीर उनके लुक में खड़े हैं।

साथ में कपिल की पत्नी रोमी का किरदार निभा रहीं दीपिका हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए केआरके ने कैप्शन में लिखा,'कपिल देव और रमीज राजा साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं।' केआरके शायद हेयरकट के आधार पर यह तुलना कर रहे थे। पूर्व ओपनर व कमेंटेटर रमीज साल 1985 से लेकर 1997 तक पाकिस्तान की ओर से खेले हैं। उन्हें हाल ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अध्यक्ष बनाया गया है। केआरके हमेशा ही किसी न किसी तरह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। वे अक्सर एक्टर्स या मूवी की कमियां निकालते हैं।