
भारत के मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान ने हाल ही में Mahindra की नई और शानदार इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e की डिलीवरी ली है। यह गाड़ी न सिर्फ अपने लुक्स और फीचर्स के लिए चर्चा में है, बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि इस SUV के नोटिफिकेशन और अलर्ट की धुनें ए. आर. रहमान ने खुद कंपोज की हैं। रहमान ने इस गाड़ी के लिए टैंगो रेड कलर वेरिएंट चुना है, जो इस मॉडल में सबसे ज़्यादा पसंद किया जा रहा रंग बन चुका है।
रहमान की गाड़ी में बजेगी उनकी बनाई धुनए. आर. रहमान ही नहीं, इससे पहले अनुराग कश्यप भी Mahindra की इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को खरीद चुके हैं। लेकिन जब बात रहमान की हो, तो कुछ खास होना लाज़मी है। जब भी गाड़ी में कोई अलर्ट या नोटिफिकेशन बजेगा, रहमान की बनाई मधुर धुनें आपकी यात्रा को और भी खास बना देंगी।
बैटरी पैक, रेंज और परफॉर्मेंसMahindra XEV 9e दो बैटरी विकल्पों के साथ आती है – 59 kWh और 79 kWh। इसमें दिए गए 79 kWh बैटरी पैक से आपको 656 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। यह कार 284 bhp की पावर जेनरेट करती है और महज 6.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसके स्लोपिंग-कूप डिजाइन और दमदार लुक की वजह से यह गाड़ी सड़कों पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है।
इंटीरियर और फीचर्समहिंद्रा XEV 9e का इंटीरियर काफी हद तक XUV700 जैसा लगता है, लेकिन इसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें नई स्टाइल का स्टीयरिंग व्हील, 19-इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल, और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
इस गाड़ी की सबसे खास बात है इसमें दी गई तीन डिजिटल स्क्रीन: एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सेंट्रल टचस्क्रीन, और एक पैसेंजर टचस्क्रीन, जो आमतौर पर लग्ज़री कारों में ही देखने को मिलती है। पैसेंजर टचस्क्रीन का मकसद कार में बैठे यात्रियों को बेहतर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देना है। ए. आर. रहमान की धुनों और Mahindra XEV 9e की टेक्नोलॉजी का यह मेल संगीत और इनोवेशन का एक खूबसूरत संगम है, जो कार लवर्स के लिए एक शानदार अनुभव साबित हो सकता है।