एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी के चलते लाइमलाइट में हैं। हालांकि उन्होंने या उनके पति विराट कोहली ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन मीडिया और फैंस के दिमाग में लगातार ‘गुडन्यूज’ चल रही है। अनुष्का हाल ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के विश्व कप सेमीफाइनल का मजा लेने पहुंची थीं। तब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बेबी बंप साफ दिख रहा था।
अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें अनुष्का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंचती नजर आ रही हैं। उनके साथ बेटी वामिका भी है। एक फैन पेज की ओर से शेयर किए गए वीडियो में प्राइवेट प्लेन से पहले वामिका और फिर वाइट सूट में अनुष्का उतरती दिख रही हैं। यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “अनुष्का शर्मा अहमदाबाद फाइनल मैच के लिए वामिका के साथ पहुंच गई हैं।”
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि स्टेडियम में मैच देखने के लिए सवा लाख दर्शक मौजूद रहेंगे। अनुष्का के साथ कई और मशहूर हस्तियों के पहुंचने की संभावना है। लोकेश राहुल की पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी वहां मौजूद रह सकती हैं। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी नजर आ सकती हैं। सारा ओपनर शुभमन गिल की कथित गर्लफ्रेंड हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की प्रीति नारायण भी स्टैंड में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाती दिखेंगी।
बारात के वीडियो में विंटेज कार पर सवार दिखे आर्यनशाहरुख खान के बेटे आर्यन एक डायरेक्टर के रूप में पारी शुरू करने को तैयार हैं। वह 'स्टारडम' नामक वेब शो के निर्देशक और शो रनर होंगे। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। इस वेबसीरीज में बॉबी देओल और मोना सिंह भी नजर आ सकते हैं। इस बीच आर्यन को हाल में ही जयपुर में स्पॉट किया गया। वे दोस्त की शादी में शामिल होने पहुंचे थे।
अब बारात का एक वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। इसमें आर्यन का स्वैग देखने को मिल रहा है। वे भीड़ में अलग ही नजर आ रहे हैं। आर्यन दोस्तों के साथ एक विंटेज कार पर सवार दिखे। उन्होंने शादी में भी लुक सादा रखा।
आर्यन ने शेरवानी या सूट के बजाय व्हाइट टी-शर्ट और सफेद पैंट के साथ मस्टर्ड शर्ट कैरी की। उन्होंने ब्लैक गॉगल्स लगाए। आर्यन के दोस्त जहां कार में थिरकते दिखे, वहीं आर्यन पीछे खड़े हैं। बता दें कि इस साल आर्यन ने कपड़े के बिजनेस में कदम रखा और एक क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया।