अनुष्का ने ऐसे किया ‘जब तक है जान’ को याद, एयरपोर्ट पर बेटी के साथ हुईं स्पॉट, शिल्पा ने दी सफाई

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिल्म ‘जब तक है जान’ के 9 साल पूरे होने पर पुरानी यादें शेयर की है। इसमें अनुष्का के साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे। ये अनुष्का के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इसका म्यूजिक एल्बम दर्शकों के दिलों पर अभी भी भी राज करता है। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दिनों को याद करते हुए एक पोस्ट की है। इसमें शूटिंग के दौरान लिए सभी ऑफ कैमरा और BTS वीडियो, कुछ फेमस तस्वीरों को कोलाज करके एक वीडियो सीरीज बनाई गई है। इनमें कई जगहों पर एक्टर्स की मस्ती देखी जा सकती है। अनुष्का और शाहरुख की खास बॉन्डिंग दिखाई गई है। ये फिल्म डायरेक्टर यश राज द्वारा निर्देशित आखिर फिल्म थी। अनुष्का ने इन दिनों शूटिंग से ब्रेक ले रखा है।

अनुष्का ने फिर से नहीं दिखाया 10 माह की बेटी का चेहरा

विराट कोहली बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भारत लौट आए हैं। यह फैमिली एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान अनुष्का बेटी को सीने से चिपकाए नजर आईं। उन्होंने वामिका को इस तरह छुपा रखा था कि कहीं किसी कैमरे की नजर उस पर न पड़ जाए। अनुष्का ने एक कैरियर में वामिका को लिया हुआ था और उस कैरियर को अपने सीने से चिपकाए हुए थीं।

फैंस 10 महीने की वामिका का चेहरा देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अनुष्का ने दुर्गाष्टमी पर वामिका की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था-तुम मुझे हर दिन और ज्यादा बहादुर बना रही हो। ईश्वर करे, तुम्हारे भीतर हमेशा देवी की शक्ति रहे। अनुष्का-कोहली की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। अनुष्का ने इस साल 11 जनवरी को वामिका को जन्म दिया था।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने पर शिल्पा ने लिखा...

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने और पति राज कुंद्रा के खिलाफ कथित धोखाधड़ी के लिए एफआईआर दर्ज होने की खबरों पर रिएक्शन दी है। शिल्पा ने इसके लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, “राज और मेरे खिलाफ दर्ज एक एआईआर की खबर से नींद खुली। मैं चौंक गई! काशिफ खान ने देशभर में एसएफएल जिम खोलने के लिए एसएफएल नाम के ब्रांड के अधिकार ले लिए थे। सभी सौदे उनके द्वारा किए गए थे और वे बैंकिंग और दिन-प्रतिदिन के मामलों की देख रेख करते थे। हमें उनके किसी भी लेन-देन की जानकारी नहीं है और न ही हमें उससे एक रुपया भी मिला है। मैं पिछले 24 सालों से बेहतर काम करती आ रही हूं। मुझे यह देखकर दुख होता है कि मेरा नाम और प्रतिष्ठा खराब हो रही है और लाइम लाइट पाने के लिए मेरा नाम घसीटा जा रहा है।

भारत में एक कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में मेरे अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए। पुणे के यश बरई ने शिल्पा, कुंद्रा और काशिफ खान नाम के एक व्यक्ति पर 1.51 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। बरई ने दावा किया है कि शिल्पा-कुंद्रा ने 2014 में मुनाफे के वादे के साथ एक फिटनेस कार्यक्रम में पैसा लगाने के लिए उनसे संपर्क किया था। हालांकि उन्हें धोखा दिया गया।