2 News : ‘एनिमल’ फिल्म के तीसरे गाने में दिखी बाप-बेटे की बॉन्डिंग, कपिल शर्मा के नए शो का प्रोमो जारी

रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' का गाना 'पापा मेरी जान' आज मंगलवार (14 नवंबर) को रिलीज हो गया। इस 2 मिनट 57 सैकंड के गाने में रणबीर की फिल्म में अपने पिता अनिल कपूर से बॉन्डिंग दिखाई गई है। गाने में यह भी दिखाया गया है कि अनिल काम में इतना बिजी रहते हैं कि उनके पास बेटे के लिए समय ही नहीं है। गाने में रणबीर के बचपन से लेकर बड़े होने तक क्लिप दिखाई गई है।

गाने में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने बेटे के लिए सब कुछ करते हैं और फिर वह बेटा किसी के बदले अपने पिता के लिए कुछ करना चाहता है और वह जुनून रणबीर के कैरेक्टर से झलक भी रहा है। यह गाना लोगों के दिलों को छू रहा है। इस गाने को सोनू निगम ने अपनी मखमली आवाज से सजाया है। गाने को हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है।

इस गाने के रिलीज होने की जानकारी रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर दी। गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इससे पहले फिल्म के 2 और रिलीज गानों 'हुआ मैं' और 'सतरंगा' ने भी खूब धूम मचाई थी। इनमें रणबीर और रश्मिका मंदाना की जोरदार केमिस्ट्री नजर आई। ‘एनिमल’ में बॉबी देओल विलेन की भूमिका में हैं। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन वाली फिल्म क्राइम ड्रामा है। ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

टीवी की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा मौजूदा दौर में टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन में से एक हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में बुलंदियों तक पहुंचने वाले कपिल आज घर-घर में लोकप्रिय हैं। लोग उनकी कॉमिक टाइमिंग के कायल हैं। कपिल का सेंस ऑफ ह्यूमर और हाजिरजवाबी देखते ही बनती है। फिलहाल कपिल का शो टीवी से ऑफ एयर हो चुका है और फैंस को उसके नए सीजन का इंतजार है।

माना जा रहा था कि वे नई थीम के साथ लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा। दरअसल कपिल अब टीवी के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। एक प्रोमो के जरिये यह जानकारी दी गई है। कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नेटफ्लिक्स के साथ अपने दूसरे शो का नया प्रोमो शेयर किया है।

इसमें दिखाया जाता है कि कपिल नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं लेकिन पुरानी टीम के साथ। इस शो में कपिल के साथ अर्चना पूरण सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर भी रहेंगे। कपिल पिछले 10 सालों से ऑडियंस का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। अब हर कोई नए शो का फॉर्मेट जानने को उत्सुक है।