2 News : 500 करोड़ी क्लब में शामिल हुई रणबीर की ‘एनिमल’, विक्की की ‘सैम बहादुर’ का जलवा भी बरकरार

रणबीर कपूर की 'एनिमल' की तगड़ी फॉर्म जारी है। फिल्म तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। इसके बावजूद दर्शकों में इसके लिए जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। तीसरे शनिवार के बाद तीसरे रविवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। 'एनिमल' ने तीसरे शुक्रवार को 8.3 करोड़, शनिवार को 12.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। संडे को इसने इतिहास रचते हुए 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने 17 दिसंबर को 15 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह से 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘एनिमल’ की भारत में 17 दिनों की कुल कमाई 512.94 करोड़ रुपए हो गई है। बता दें कि ‘एनिमल’ से पहले ‘बाहुबली 2’, ‘जवान’, ‘गदर 2’ और ‘पठान’ भी 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। फिल्म ने पूरी दुनिया में धूम मचाई हुई है। इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो यह 830 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल की खास भूमिकाएं हैं, जो हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि इसमें अत्यधिक मार-काट और वल्गर सीन की आलोचना भी हो रही है, लेकिन इससे टिकट विंडो पर कोई खास असर नहीं पड़ा। यह साउथ इंडियन मूवीज की तरह मसालेदार फिल्म है। हमेशा कुछ नएपन की राह तकने वाले सिनेप्रेमियों के लिए यह ताजा हवा के झोंके की तरह है।

जानें-‘सैम बहादुर’ ने 17वें दिन भारत में कितने रुपए कमाए

एक्टर विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने भी ‘एनिमल’ की जैसे 1 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी। अब फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन पूरे हो चुके हैं। ‘एनिमल’ से क्लैश होने के बावजूद थिएटर्स में विक्की की ‘सैम बहादुर’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रविवार (17 दिसंबर) को 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अब मूवी की भारत में कुल कमाई 76.85 करोड़ रुपए पहुंच गई है।

फिल्म ने शनिवार को 4.5 करोड़ रुपए कमाए थे। विक्की ने कमाल की एक्टिंग की है, जबकि मेघना गुलजार के डायरेक्शन में भी कोई कमी नजर नहीं आई। इस जोड़ी ने इससे पहले ‘राजी’ फिल्म में अपना जादू चलाया था। ‘सैम बहादुर’ एक रियल बेस्ड स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें विक्की ने ‘सैम मानेकशॉ’ का रोल निभाया है। विक्की ने इस रोल के लिए खूब मेहनत की थी, जो साफ झलक रहा है। फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के रोल भी अच्छे हैं।