चीन में ‘अंधाधुन’ का कमाल, पहुँची 300 करोड़ के नजदीक, टूटेगा ‘बजरंगी भाईजान’ का रिकॉर्ड

हाल ही में अपनी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ के 7 साल पूरे करने का जश्न मनाने वाले आयुष्मान खुराना संभवत एक और जश्न मनाने की तैयारी में हैं। गत वर्ष भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित और ब्लॉकबस्टर रही फिल्म ‘अंधाधुन’ चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने वहाँ पर जो कामयाबी प्राप्त की है वह आश्चर्यचकित करती है। मात्र 32 करोड़ की लागत से बनी ‘अंधाधुन’ को चीन में ‘पियानो प्लेयर’ नाम से प्रदर्शित किया गया है, जिसमें आयुष्मान खुराना अंधे होने का नाटक करते हैं। चीन में यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म अब तक 280 करोड़ रुपये का बिजनेस चीन में कर चुकी है और कमाई लगातार जारी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं और अनुमान लगाया है कि फिल्म जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ डालेगी।

जहाँ ‘अंधाधुन’ के इस हफ्ते में ‘बजरंगी भाईजान’ का रिकॉर्ड तोडऩे की उम्मीद है, वहीं तरण आदर्श ने कयास लगाए हैं कि यह मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘शजाम’ की टोटल कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। यह फिल्म आयुष्मान खुराना की ‘पियानो प्लेयर’ के साथ ही प्रदर्शित हुई थी, जहाँ उसने इस फिल्म से ज्यादा कमाई की लेकिन अब आयुष्मान खुराना की फिल्म इस फिल्म की कमाई को पीछे छोडऩे की तैयारी में है। अपने 7 साल के करिअर में आयुष्मान खुराना ने जिन फिल्मों का चयन किया है कमोबेश उन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की है। उनकी फिल्मों से कभी किसी निर्माता को नुकसान नहीं हुआ है। गत वर्ष उन्होंने ‘अंधाधुन’ के साथ ही ‘बधाई हो’ दी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। आने वाले समय में आयुष्मान जल्द ही अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ और एकता कपूर की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में नजर आने वाले हैं।