आखिरी बार अपने बेटों सन्नी (Sunny Deol) और बॉबी (Bobby Deol) के साथ फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में नजर आए अभिनेता धर्मेन्द्र (Dharmendra) इन दिनों फिल्मों से दूर पंजाब में अपने फार्म हाउस पर अपनी जिन्दगी के बेहतरीन लम्हों को बिता रहे हैं। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फार्म हाउस की तस्वीरें शेयर करते हैं। ऐसे ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया तो उनके एक प्रशंसक ने उनसे उनकी पत्नी हेमा मालिनी के संसद में झाडू लगाने के अंदाज पर प्रश्न पूछ लिया। इस प्रश्न का जिस अंदाज में धर्मेन्द्र ने जवाब दिया वह ट्वीट भी वायरल हो गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हेमा मालिनी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो स्वच्छता अभियान के तहत संसद के प्रांगण में झाड़ू लगाती दिखीं। हेमा मालिनी जिस अंदाज में झाड़ू लगा रही थीं, उसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और उन पर खूब मीम्स बनाए गए।
एक प्रशंसक ने धर्मेंद्र से पूछा कि ‘सर, मैडम ने असल में कभी जिंदगी में झाड़ू उठाई है क्या। इस प्रश्न का धर्मेंद्र ने जवाब दिया कि ‘हां फिल्मों में... मुझे भी अनाड़ी लग रही थी। मगर मैंने बचपन में अपनी मां का हमेशा हाथ बंटाया है। मैं झाड़ू लगाने में माहिर था। मुझे सफाई काफी पसंद है।’ धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि ‘वास्तव में सर, आपके इस ईमानदारी से जवाब देने का मैं कायल हो गया।’