रिलेशनशिप में अनन्या पांडे ने किए थे ये समझौते, एक्ट्रेस ने पिता के उतार-चढ़ाव भरे करिअर पर भी की बात

मौजूदा समय में अनन्या पांडे (26) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं। मीडिया और फैंस उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं। अब अनन्या ने पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनन्या का मार्च में एक्टर आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप हो गया। अनन्या ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बताया कि वह अब किसी रिश्ते में समझौता नहीं करेंगी। राज ने अनन्या से पूछा कि क्या वो ऐसे रिश्ते में रही हैं, जहां उन्होंने खुद से समझौता किया हो?

इस पर अनन्या ने कहा कि हम सभी के साथ ऐसा होता है, मैंने आस-पास ऐसा देखा है और मैं भी उस परिस्थिति में रही हूं। मुझे यकीन है कि मैंने खुद को बहुत बदला है, लेकिन इस हद तक नहीं बदला कि ज्यादा बुरा हो। मुझे अहसास हुआ है कि हां, मैं जो हूं, मैं वो नहीं रही। ये मेरे लिए अच्छी स्थिति नहीं थी। इसके बाद राज ने पूछा कि वो जब पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें खुद में कितना बदलाव दिखता है? इस पर अनन्या ने कहा कि मेरी पसंद और नापसंद में बदलाव हुआ है।

मैं खाना भी उसी की पसंद का खाऊंगी और मैं बाहर नहीं जाऊंगी क्योंकि मेरे साथी को घर पर रहना पसंद है...लेकिन अब मैं ऐसा नहीं करूंगी। अब मैं चाहूंगी कि मेरा पार्टनर मुझे वैसा ही स्वीकार करे जैसी मैं हूं। मैं अपने पार्टनर को वैसा ही स्वीकार करूंगी जैसा कि वो है। रोमांस के बारे में मेरी सोच यह है कि वो (मेरा साथी) जो मेरी बात सुनता है, छोटी-छोटी बातों को याद रखता है। मैं हर समय समाधान नहीं चाहती। मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर मेरी बात सुने। गौरतलब है कि अनन्या और आदित्य को कई दफा साथ देखा गया था। तब फैंस को लगता था कि उनका रिश्ता दोस्ती से भी आगे बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

लोग पिता को देखने के लिए हमारे घर के बाहर खड़े नहीं होते थे : अनन्या

पॉडकास्ट में अनन्या ने अपने पिता एक्टर चंकी पांडे (62) के उतार-चढ़ाव भरे करिअर के बारे में भी बात की। अनन्या ने कहा कि जब मैं पैदा हुई थी, तब मेरे पिता का करिअर बहुत खराब चल रहा था। 80 और 90 के दशक में वे एक बहुत बड़े अभिनेता थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने अलग-अलग तरह के काम करने शुरू कर दिए। लंबे समय तक वे काम नहीं करते थे। मैं उन्हें घर पर बैठे देखती थी। जब मैं बच्ची थी, तो मैं उनके साथ एक या दो बार ही फिल्म के सेट पर गई होगी।

ऐसा नहीं था कि वे बहुत व्यस्त रहते थे और बहुत सारा काम करते थे। लोग उन्हें देखने के लिए हमारे घर के बाहर खड़े नहीं होते थे, मैंने ऐसा नहीं देखा। मैं उनकी बहुमुखी प्रतिभा और बदलाव के प्रति उनके खुलेपन को अपनाना चाहती हूं। उन्होंने हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, उन्होंने छोटी भूमिकाएं निभाई हैं, उन्होंने नकारात्मक भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने हरसंभव भाषा में फिल्में की हैं।

वे बदलाव के लिए बहुत खुले हैं, जो मुझे लगता है कि एक अच्छी बात है। मैं जिस पीढ़ी के एक्टर्स में से हूं। हम हर चीज़ में थोड़ा-बहुत करना चाहते हैं। यह एक ऐसी चीज है जिस पर मैं और मेरे पिता असहमत हैं। अनन्या ने इस साल नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ व CTRL और प्राइम वीडियो शो ‘कॉल मी बे’ में अपने काम से तारीफें बटोरी हैं।