अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की। इस दौरान की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार व भाजपा सांसद रवि किशन की मुलाकात हुई। रवि ने रविवार (14 जुलाई) रात बिग बी संग अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें अमिताभ और रवि दिल खोलकर बात करते हुए दिख रहे हैं।
तब दोनों एक-दूसरे की फिल्मों के लिए तारीफ करते नजर आए। इस वीडियो को शेयर कर रवि ने कैप्शन में लिखा, “मैं कल्कि में उनके किरदार की तारीफ कर रहा था। सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी मेरे किरदार मनोहर की प्रशंसा कर रहे थे। ये बड़े कलाकार और बड़े व्यक्तित्व को दर्शाता है, तभी ना वो सदी के महानायक हैं। उनका प्यार आशीर्वाद के रूप में बना रहे।” उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘लापता लेडीज’ आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने बनाई है।
इसमें रवि ने एक पुलिसवाले का रोल प्ले किया है। यह किरदार पहले तो दर्शकों को बुरा लगता है, लेकिन क्लाईमैक्स में दर्शक उनके काम पर ताली बजाने को मजबूर हो जाते हैं। दूसरी ओर, पूरी दुनिया में कमाल कर रही माइथोलॉजी और साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ ने ‘अश्वत्थामा’ की दमदार भूमिका निभाई है। 81 साल के अमिताभ की एनर्जी देखने लायक है।
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रानिया येहिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं Photosअनंत और राधिका की शादी में मनोरंजन, खेल, राजनीति, बिजनेस जगत की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इसमें कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी शामिल हुए, जिसमें से एक हिजाब वाली लड़की काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उसकी तस्वीर वायरल हो रही है, जो बॉलीवुड के सितारों के साथ नजर आ रही हैं। इस लड़की ने अधिकतर बॉलीवुड हस्तियों के साथ तस्वीर क्लिक करवाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
ये हिजाब वाली लड़की इजिप्ट की पहली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रानिया येहिया हैं। रानिया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रानिया मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वह पीआर मार्केटिंग का काम करती हैं और इवेंट्स भी होस्ट करती हैं। वह मीडिया पर्सनलिटी और एक्ट्रेस भी हैं।
रानिया सबसे पहली बार साल 2017 में वेब सीरीज 'फादर ऑफ द ब्राइड' और इसके बाद साल 2020 में 'द मून एट वर्ल्ड्स एंड' में नजर आई थीं। साल 2012 से 2017 तक मेटलाइफ एलिको कंपनी में काम करने के दौरान पीआर और मार्केटिंग रणनीति में उन्होंने महारत हासिल कर ली थी। रानिया ने 2019 में मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा।