14 साल बाद इस हॉरर फिल्म का सीक्वल ला रहे आनन्द पंडित, 26 सितम्बर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

हॉरर फिल्मों के दौर में 14 साल पहले प्रदर्शित हुई निर्देशक विक्रम भट्‌ट की भट्‌ट कैंप की फिल्म हॉन्टेड 3डी को हॉरर फिल्मों की सूची में एक अलग मुकाम हासिल है। यह उस दौर में भट्ट कैंप की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती और टिया बाजपेयी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

मिमोह हाल ही में नीरज पांडे की वेब सीरीज खाकी:

द बंगाल चैप्टर में एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आए थे। मिमोह अब अदाकारी करने लगे हैं लेकिन उनकी सबसे बड़ी कमजोरी उनकी आवाज और संवाद अदायगी है। खैर बात कर रहे थे हॉन्टेड 3 डी की, जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। अब इसके निर्माता 14 साल बाद इसका सीक्वल लेकर सिनेमाघरों में आ रहे हैं। मेकर्स ने सीक्वल की रिलीज डेट का एलान किया है.

'हॉन्टेड 3डी' 2011 की हिट कहानी में से एक है। विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की है, जो खुद को अतीत में फंसी एक लड़की की आत्मा से रहस्यमय तरीके से जुड़ा हुआ पाता है। उसे पता चलता है कि लड़की का उसके पियानो टीचर ने रेप किया था। एक दर्दनाक घटना होती है, जो उसकी आत्मा को बेचैन कर देती है। इसके बाद जो होता है वह खौफ, आत्मा की मुक्ति और समय सीमाओं में चीजों को सही करने की कोशिश की एक खौफनाक कहानी है।

लगभग 14 साल के बाद मेकर्स 'हॉन्टेड 3डी' के सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 'हॉन्टेड 3डी' के सीक्वल के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट का एलान किया है। साथ ही, उन्होंने फिल्म के स्टार कास्ट से भी पर्दा हटाया है।

16 अप्रैल को आनंद पंडित ने फिल्म के सीक्वल का एक मोशन पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट की सफलता के बाद महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के साथ फिर से जुड़कर रोमांचित हूं, हमारी अगली रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी 'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' में महाअक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह और चेतना पांडे मुख्य भूमिका में हैं।'

उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताते हुए आगे लिखा है, 'विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और महेश भट्ट द्वारा प्रस्तुत, आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट द्वारा निर्मित, रूपा पंडित और राहुल वी. दुबे द्वारा सह-निर्मित होगी। 26 सितंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पहले कभी न देखी गई डरावनी फिल्म देखें।'