पत्नी जया के साथ Photo शेयर करते हुए अमिताभ ने की ये चूक! लिखा-साथ में हमारी पहली फिल्म…

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन अपने बारे में पर्सनल हो या प्रोफेशनल कोई न कोई जानकारी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर पत्नी जया बच्चन के साथ अपनी एक विंटेज फोटो शेयर की है। इसमें वे जया को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं। अमिताभ की ये फोटो जया संग उनकी पहली फिल्म की यादें हैं। अमिताभ ने लिखा कि साथ में हमारी पहली फिल्म.. 'बंसी और बिरजू'.. 1 सितंबर, 1970 को रिलीज हुई.. यानि 49 साल पहले!!! अमिताभ की इस फोटो पर सेलेब्स के साथ फैंस भी कमेंट बॉक्स में रिएक्शंस दे रहे हैं। हालांकि कैप्शन लिखते हुए अमिताभ से एक चूक हो गई।


फैंस के साथ बेटी, नातिन को भी पसंद आई फोटो

अमिताभ ने 1970 से 2021 के बीच का अंतर 49 साल बताया है, जबकि यह 51 होता है। कुछ यूजर्स ने इस गलती को पकड़ लिया और कमेंट करने लगे। किसी यूजर ने लिखा कि इसके 51 साल पहले तो किसी ने लिखा कि यह 51 साल पहले है न कि 49 साल पहले। वैसे असल फैक्ट ये है कि फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी और उस हिसाब से 49 साल ही होते हैं। एक साल बाद अमिताभ और जया की शादी हो गई थी। अमिताभ की इस पोस्ट पर नातिन नव्या नंदा, बेटी श्वेता बच्चन, रितेश देशमुख ने प्यार भेजा है।

अमिताभ-जया ने कई फिल्मों में साथ किया है काम

बंसी और बिरजू अमिताभ और जया की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने साथ काम किया था। प्रकाश वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ ने बिरजू का और जया ने बंसी का किरदार निभाया था। ये दोनों 1973 में यादगार फिल्म जंजीर में नजर आए थे और इसके रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही विवाह बंधन में बंध गए। शादी के बाद भी दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी। इनमें शोले, अभिमान, सिलसिला, चुपके चुपके, मिली, कभी खुशी कभी गम आदि शामिल है।